Cheapest Car with ventilated AC seats: गर्मियों के मौसम में ट्रैवल करना बहुत मुश्किल होता है, खासकर दिन के समय जब तेज धूप होती है. ऐसे में आप कार में बिना AC के यात्रा नहीं कर सकते. उत्तर भारत के कई इलाकों में तो इतनी गर्मी होती है कि कार का AC भी फेल नजर आता है. यही वजह है कि इन दिनों कारों में सीटों में AC की सुविधा मिलने लगी है. इस फीचर को वेंटिलेटेड सीट्स (ventilated AC seats) कहा जाता है. ये सीटें आपको फ्रेश और ठंडी हवा देती हैं जिससे आपका शरीर ठंडा रहता है. यहां हम आपको 3 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो किफायती दाम में वेंटिलेशन सीटें ऑफर करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन लिस्ट की सबसे सस्ती कार है. इसके XZ+ LUX मॉडल वेरिएंट में फ्रंट-वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं. Nexon की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, एक वेंटिलेटेड सीटों वाले मॉडल की कीमत 11.60 लाख रुपये हैं. मार्च 2023 में Nexon देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी थी. इसकी टक्कर वाली मारुति सुजुकी के किसी भी मॉडल में वेंटिलेटेड सीटें नहीं हैं.


Kia Sonet
किआ सोनेट भी उन कारों में से एक है, जो वेंटिलेटेड सीटों के साथ आती है. इसके HTX प्लस टर्बो iMT वेरिएंट में यह सुविधा है. इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपये है. किआ और हुंडई उन कारों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें भरपूर फीचर्स मिलते हैं. किआ सोनेट उनमें से एक उदाहरण है.


Maruti Suzuki XL6
एक्सएल6 मारुति सुजुकी की एक चुनिंदा कार है, जो फीचर्स से भरपूर होने के बाद भी न केवल सस्ती है, बल्कि एर्टिगा से बेहतर सुविधाओं के साथ लैस भी है. इसकी टॉप मॉडल, अल्फा प्लस वैरिएंट में वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं, जिसकी कीमत 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. एक्सएल6 मारुति सुजुकी की तरफ से वेंटिलेटेड सीटों के साथ आने वाला एकमात्र मॉडल है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|