पेट्रोल की टेंशन खत्म करेंगे सबसे सस्ते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, शुरुआती दाम 28,000 रुपये
पेट्रोल के खर्च से निजात दिलाने के लिए ये इलेक्ट्रिक वाहन अपके बजट में भी आसानी से समा जाएंगे क्योंकि इस लिस्ट में भारत के सबसे सस्ते ईवी शामिल हैं.
नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने मिडिल क्लास लोगों के टू-व्हीलर मेंटेन करने का खर्च काफी बढ़ा दिया है और ये अब सीधा लोगों के बजट पर असर डालने लगा है. ऐसे में ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदना तो चाहते हैं लेकिन फिलहाल इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं. हालांकि कुछ ऐसे विकल्प भी हैं जो इतने पैसा वसूल हैं कि इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकार आपको हैरानी भी हो सकती है.
एक चार्ज में 60 किमी तक चला सकेंगे
तो अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. यहां हम बता रहे हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जिन्हें आप एक चार्ज में 60 किमी तक चला सकेंगे. खबर में बताई गई कीमतें मीडिया वेबसाइट के अनुसार हैं और राज्य, स्थान और डीलरशिप के हिसाब से इन कीमतों में बदलाव आ सकता है. तो आगे पढ़ें भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में.
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा
हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा 55,580 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है. इस कीमत पर भी ये स्कूटर स्कूटर इस लिस्ट का सबसे महंगी ईवी है. हीरो ऑप्टिमा एचएक्स के साथ 1200 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 51.2वाट/30एएच पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आती है. एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 82 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी बैटरी चार्ज होने में कुल 5 घंटे का समय लगता है. हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 42 किमी/घंटा है.
एंपियर V48
इससे सस्ता स्कूटर है एंपियर का जिसकी एक्सशोरूम कीमत 37,390 रुपये रखी गई है. इस एंपियर ईवी में 48 वी, 20 एएच बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक रेंज देती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी/घंटा है. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगता है.
ये भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में 80 KM तक चलता है रेट्रो लुक वाला Honda का ये शानदार स्कूटर
उजास eGo
उजास ईगो इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली में 34,880 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है. इसमें 250 वाट मोटर के साथ 48वोल्ट-26एएच बैटरी लगाई गई है. इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 6-7 घंटे लगते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर ईगो को 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ये स्कूटर काफी आधुनिक भी है जिसे डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
एवन ई लाइट
आपने शायद एवन का नाम आज तक सइकिलों के लिए ही सुना होगा, लेकिन ये कंपनी बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचती है. एवन ई लाइट की एक्सशोरूम कीमत 28,000 रुपये है. ये एक हल्का स्कूटर है जिसके साथ कंपनी ने 48 वोल्ट 12 एएच क्षमता वाली बैटरी लगाई है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर ये बैटरी 50-60 किलोमीटर तक रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा है.