Harley Davidson X440 Price & Features: भारत में Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है? नहीं पता तो चलिए हम बताते हैं. यह X440 है. इसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. इसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में बनाया गया है. भारत में हीरो मोटोकॉर्प ही इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन देख रही है. X440 में हार्ले-डेविडसन XR1200 जैसी कई स्टाइलिंग डिटेल्स हैं. इसमें सर्कुलर हेडलैंप और टियरड्रॉप-शेप वाला फ्यूल टैंक है, जो इसे रेट्रो डिजाइन देता है. लेकिन, एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मशीनकट अलॉय व्हील इसे साथ ही मॉर्डन भी बनाते हैं. इसमें 3.5 इंच TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से म्यूजिक कंट्रोल फीचर भी है. बाइक में USB पोर्ट भी दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Harley Davidson X440 की डायमेंशन


इसकी लंबाई- 2168 मिमी, सीट की ऊंचाई- 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस- 170 मिमी, व्हीलबेस- 1,418 मिमी, फ्रंट टायर- 100/90x18, रियर टायर- 140/70x17, फ्यूल कैपेसिटी- 13.5 लीटर और वजन- 181 किलोग्राम है. 


Harley Davidson X440 का इंजन


इसमें 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर एंड ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 27 बीएचपी और 38 एनएम जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. यह इंजन काफी बेहतर परफॉर्म करता है. हालांकि, यह एक नया इंजन है. इसमें अपसाउड डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एबजॉर्बर हैं. ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक आता है.


Harley Davidson X440 के तीनों वेरिएंट्स की कीमत


  • Harley Davidson X440 Denim की कीमत 2.40 लाख रुपये है.

  • Harley Davidson X440 Vivid की कीमत 2.60 लाख रुपये है.

  • Harley Davidson X440 S की कीमत 2.80 लाख रुपये है.