Citroen SUV In Brazil: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को ब्राज़ील में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने SUV के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा कर दी है. दिलचस्प बात यह है कि ब्राज़ीली-स्पेक Citroen C3 Aircross को भारत-स्पेक मॉडल के साथ पेश किए जाने वाले 1.2L टर्बो यूनिट के बजाय 1.0-litre टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है. सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, भारतीय बाजार में मौजूद है लेकिन यहां इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्राज़ीली-स्पेक Citroen C3 Aircross का 1.0-litre 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पहले से ही Stellantis ग्रुप की कारों के कई मॉडलों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें Fiats और Peugeots शामिल हैं. यह इंजन 130PS पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है, जो 1.2L 3-सिलेंडर टर्बो यूनिट से 20PS और 10Nm अधिक है.


जहां इंडिया-स्पेक मॉडल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, वहीं ब्राजीलियन-स्पेक वेरिएंट को 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक यूनिट के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा, इंडोनेशियाई-स्पेक C3 Aircross को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ पेश किया जाता है. इस टॉर्क कनवर्टर को भी निकट भविष्य में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है.


भारतीय बाजार की तरह ब्राज़ील में Citroen C3 Aircross को 5 और 7-सीटर, दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा. 7-सीटर मॉडल में तीसरी रो की सीटें हटाई भी जा सकेंगी. फीचर्स के मामले में SUV में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडीशनिंग और पावर विंडो मिलती हैं. सेफ्टी की बात करें तो SUV में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS with EBD, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है.