Citroen C3 Price Hike: सिट्रोएन इंडिया ने पिछले साल जुलाई में ऑल-न्यू C3 पेश की थी. इस हैचबैक को हाल ही में नया रेंज-टॉपिंग शाइन ट्रिम भी मिला है, जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं. अब कंपनी ने घोषणा की है कि Citroen C3 की कीमतों में 1 जुलाई, 2023 से 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. अभी इसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिट्रोएन सी3 को तीन ट्रिम लेवल में पेश बेचा जाता है, जो लाइव, फील और शाइन हैं. इन ट्रिम्स में कई वेरिएंट्स हैं. इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 6.16 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये तक है जबकि टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8.28 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. 


Citroen C3 के सभी वेरिएंट्स की कीमत (जून 2023 में)


  • 1.2L Live- 6.16 लाख रुपये

  • 1.2L Feel- 7.08 लाख रुपये

  • 1.2L Feel Vibe Pack- 7.23 लाख रुपये

  • 1.2L Feel Dual Tone- 7.23 लाख रुपये

  • 1.2L Feel Dual Tone Vibe Pack- 7.38 लाख रुपये

  • 1.2L Shine- 7.60 लाख रुपये

  • 1.2L Shine Vibe Pack- 7.72 लाख रुपये

  • 1.2L Shine Dual Tone- 7.75 लाख रुपये

  • 1.2L Shine Dual Tone Vibe Pack- 7.87 लाख रुपये

  • 1.2L Turbo Feel Dual Tone- 8.28 लाख रुपये

  • 1.2L Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack- 8.43 लाख रुपये

  • 1.2L Turbo Shine Dual Tone- 8.80 लाख रुपये

  • 1.2L Turbo Shine Dual Tone Vibe Pack- 8.92 लाख रुपये


हालांकि, यह कीमतें सिर्फ इसी महीने के लिए हैं क्योंकि अगले महीने 1 जुलाई से यह बदल जाएंगी. कंपनी ने घोषणा की है कि वेरिएंट के आधार पर सी3 की कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें कि Citroen C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (81 बीएचपी और 115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (109 बीएचपी और 190 एनएम) का ऑप्शन आता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें