CNG: अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को ध्यान में रखते हुए कोई सीएनजी कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं बचा है. बीते कुछ समय में इनकी कीमतों का फर्क कम हुआ है. कुछ जगहों पर सीएनजी भी 94 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम तक पहुंच गई है जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी इसी के करीब हैं. ऐसे में कुछ लोगों को सीएनजी कार खरीना घाटे को सौदा लग सकता है. हालांकि, सीएनजी पर कार ज्यादा माइलेज देती है. चलिए, आपको कुछ शहरों में सीएनजी के दाम क्या हैं, यह बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IGL की CNG की कीमतें


-- दिल्ली– 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम
-- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद– 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम
-- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम
-- गुरुग्राम- 86.94 रुपये प्रति किलोग्राम
-- रेवाड़ी- 89.07 रुपये प्रति किलोग्राम
-- करनाल और कैथल- 87.27 रुपये प्रति किलोग्राम
-- कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 89.81 रुपये प्रति किलोग्राम
-- अजमेर, पाली और राजसमंद - 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम


IOAG की CNG की कीमतें


-- अलीगढ़- 92.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- भदोही- 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम
-- बुलंदशहर- 89.90 रुपये प्रति किलोग्राम
-- चंडीगढ़- 92.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- दमन- 91.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- धारवाड़- 91.50 रुपये प्रति किलोग्राम
-- एर्नाकुलम- 91.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- गया- 94.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- गाजीपुर- 91.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- हाथरस- 92.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- हुबली- 91.50 रुपये प्रति किलोग्राम
-- जौनपुर- 91.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- कन्नूर- 91.00 रुपये प्रति किलोग्राम
-- कौशाम्बी- 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर