Compact SUV Sales In June 2023: देश में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तेजी से ग्रो कर रहा है. इस सेगमेंट में कई नए मॉडल देखने को मिल रहे हैं. बीते साल मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर लॉन्च हुई थी, जिन्हें अभी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस साल हाल ही में किआ ने अपनी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है. आने वाले महीनों में होंडा भी अपनी एलिवेट को लॉन्च करने वाली है. फिलहाल के लिए क्रेटा सेगमेंट लीडर बनी हुई है. लेकिन, मारुति ग्रैंड विटारा से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.7 लाख रुपये है. जून महीने में यह क्रेटा के बाद सेगमेंट की दूसरी कार रही, जिसकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी (जून 2023)
1. हुंडई क्रेटा: जून 2023 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसकी 14,447 यूनिट्स बिकी हैं. जून 2022 में इसकी 13,790 यूनिट्स बिकी थीं, जिसकी तुलना में क्रेटा ने सालाना आधार पर 4.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.


2. मारुति ग्रैंड विटारा: क्रेटा के बाद यह दूसरे नंबर पर रही, मारुति ग्रैंड विटारा की जून 2023 में 10,486 यूनिट्स बिकी हैं. इसके सालाना बिक्री में वृद्धि का आंकड़ा नहीं है क्योंकि यह बीते साल जून में बिक्री के लिए उपबल्ध नहीं थी. यह करीब 28KMPL का माइलेज दे सकती है.


3. किआ सेल्टोस: इसकी बिक्री में गिरावट आई है. जून 2023 में इसकी बिक्री 57.34 प्रतिशत गिरकर 3,578 यूनिट्स रह गई. ऐसा शायद इसलिए रहा होगा क्योंकि ग्राहक इसके फेसलिफ्ट का इंतजार कर रहे होंगे, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.


इनके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में चौथे और पांचवें नंबर पर Toyota Hyryder (2,821 यूनिट्स की बिक्री) और Skoda Kushaq (2,133 यूनिट्स की बिक्री) रही है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स