Offers On Renault Cars: स्वतंत्रता दिवस आने वाला है, इसी मौके पर फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो अपनी कारों पर फ्रीडम कार्निवल ऑफर लेकर आई है. वह अपनी कारों पर 60,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है. क्विड हैचबैक, ट्राइबर एमपीवी और किगर कॉम्पैक्ट पर ऑफर मिल रहा है. रेनो के ऑफर में नकद छूट, स्क्रैपेज लाभ और एक्सचेंज बोनस के अलावा 5,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज भी शामिल है. रेनो ट्राइबर एमपीवी पर सबसे अधिक डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि रेनो किगर पर सबसे कम डिस्काउंट है. फ्रीडम कार्निवल ऑफर 2 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त 2022 तक चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Renault Triber


महाराष्ट्र, गोवा, केरल और गुजरात में रेनो अपनी ट्राइबर एमपीवी पर कुल 60,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 45,000 रुपये की नकद छूट, 5,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ और 10,000 रुपये के एक्सचेंज लाभ शामिल हैं. अन्य राज्यों के ग्राहक ट्राइबर पर कुल मिलाकर 55,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. ट्राइबर लिमिटेड एडिशन पर महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में कुल 45,000 रुपये की छूट है जबकि केरल में 35,000 रुपये की छूट है. इसके विपरीत, शेष भारत में सिर्फ 15,000 रुपये की छूट है.


Renault Kwid


Renault Kwid हैचबैक में दो पेट्रोल इंजन विकल्प- 0.8 लीटर, तीन-सिलेंडर और 1-लीटर तीन-सिलेंडर मिलते हैं. छोटा इंजन 53bhp पावर और बड़ा इंजन 67bhp पावर जनरेट करता है. यह RXL, RXL (O), RXT, क्लाइंबर और क्लाइंबर (O) वेरिएंट में उपलब्ध है. गोवा, महाराष्ट्र और केरल में हैचबैक पर 50,000 रुपये की कुल छूट है, जिसमें 35,000 रुपये की नकद छूट, 5,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज और बाकि स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ हैं. जबकि, रेनो अन्य राज्यों में 45,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है.


Renault Kiger


अन्य दो मॉडलों के विपरीत, किगर पर सभी राज्यों में 25,000 रुपये तक की समान छूट दी जा रही है, जिसमें 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 10,000 रुपये का स्क्रैपेज लाभ और 5,000 रुपये का मुफ्त सामान शामिल है. अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था. इसमें 1-टर्बो-पेट्रोल (99bhp) और 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (71bhp) मिलता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर