Car Care Tips: अगर आप कार इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए तभी वह अच्छा परफॉर्म करेगी. एक कार ओनर को बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए. ऐसी बहुत सारी बातों में से तीन बातें आज हम आपको बताने वाले हैं, जिनका ख्याल रखना जरूरी है. इनसे जुड़ी गलती करने से भी बचना जरूरी है वरना कार में ब्लास्ट हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन टेंपरेचर
इंजन टेंपरेचर को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. अगर कार का इंजन ज्यादा गर्म होता है तो आग लगने का खतरा होता है. इसीलिए, कारों में इंजन को ठंडा रखने के लिए कई उपाय किए जाते हैं, जैसे- इंजन के पास फैन लगा होता है, जो इंजन पर हवा फेंकता है. इसके अलावा, इंजन को ठंडा रखने के लिए कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है. 


आजकल की लगभग सभी कारों इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर इंजन के तापमान को लेकर इंडिकेशन के लिए लाइट दी जाती है, जो तापमान बढ़ने पर जलने लगती है. इसका ध्यान रखें, इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें वरना कार में आग लग सकती है.


सीएनजी लीकेज 
अगर आप सीएनजी कार इस्तेमाल करते हैं तो लीकेज का खास ध्यान रखें, सीएनजी कारों में लीकेज का खतरा रहता है. इसलिए, सीएनजी कार इस्तेमाल करने वाले लोगों को अगर कभी जरा भी लगे कि सीएनजी लीकेज हो रही है तो तुरंत जरूर उपाय करें. समय-समय पर लीकेज चेक भी कराते रहनी चाहिए. 


इसके अलावा, जब आप कार में बैठें तो सीएनजी की बदबू तो नहीं आ रही, इस बात पर ध्यान दें. अगर सीएनजी लीकेज हो रही हो तो कार से दूर हो जाएं. सीएनजी लीकेज की स्थिति में कार चलाने की गलती कभी न करें.


धूम्रपान
कार में धूम्रपान करने से भी बचना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति कार में धूम्रपान करता है और सीएनजी लीकेज हो रही हो तो तुरंत आग लग जाएगी. यह आग भयंकर हो सकती है. कार फट भी सकती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे