Global NCAP Safest Cars: भारत में सबसे ज्यादा सेफ कौन सी कारें हैं, इसका खुलासा NCAP क्रैश टेस्ट में हो गया है. इस कैश टेस्ट में जीप रेनगेड SUV की परफॉर्मेंस सबसे खराब रही. उसे सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली. वहीं, देश में बेस्ट सेलिंग कार सिट्रोन C3 हैचबैग भी NCAP क्रैश टेस्ट में फेल रही. ये भी कहा जा रहा है कि क्रैश टेस्ट को लेकर सेफ्टी नियम बदल चुके हैं. हो सकता है कि इसी वजह से ये कारें क्रैश टेस्ट में पास नहीं हो पाईं. जान लें कि NCAP कारों के क्रैश टेस्ट को लेकर रिपोर्ट जारी करती है जो कारें सबसे ज्यादा सेफ होती हैं उन्हें 5 स्टार रेटिंग दी जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है सबसे सुरक्षित कार?


बता दें कि कार क्रैश टेस्ट को लेकर प्रोटोकॉल बदले जा चुके हैं. अगर आप भी नई कार लेना का मन बना रहे हैं तो NCAP क्रैश टेस्ट के बारे में जरूर जान लें. नए प्रोटोकॉल के हिसाब से जिस कार की सेफ्टी रेटिंग अच्छी है उसे आप चूस कर सकते हैं. इससे आप अपने लिए एक सेफ कार खरीद पाएंगे जो आपको एक्सीडेंट के समय भी सुरक्षित रखेगी. NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग वाली कार को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.


NCAP क्रैश टेस्ट में किसको कितनी रेटिंग?


ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के न्यू प्रोटोकॉल के मुताबिक, फॉक्सवैगन वर्टूस, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक कार सबसे ज्यादा सेफ है. इस कारों को चाइल्ड सेफ्टी और एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. चाइल्ड सेफ्टी में इन कारों को 49 में 42 पॉइंट और एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.64 पॉइंट मिले हैं. वहीं, क्रैश के वक्त इन कारों को 83 में से 71.64 पॉइंट मिले हैं.


एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में मिले कितने पॉइंट?


जान लें कि सबसे सेफ कारों की लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो N कार है. इसे चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार और एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार मिले हैं. इस कार ने 83 में 58.18 पॉइंट हासिल किए हैं. गौरतलब है कि NCAP क्रैश टेस्ट न्यू प्रोटोकॉल में फॉक्सवैगन वर्टूस टॉप पर रही. उसे एडल्ट रेटिंग में 29.71 और चाइल्ड रेटिंग में 42 पॉइंट मिले हैं. वहीं, स्कोडा स्लाविया को एडल्ट रेटिंग में 29.71 और चाइल्ड रेटिंग में 42 पॉइंट मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगन रही. उसको एडल्ट रेटिंग में 29.64 अंक मिले, वहीं, चाइल्ड रेटिंग में कार ने 71.64 पॉइंट हासिल किए. चौथे नंबर पर स्कोडा कुशाक को एडल्ट रेटिंग में 29.64 पॉइंट मिले और उसने चाइल्ड रेटिंग में 42 अंक हासिल किए.


जरूरी खबरें


नई Kia Seltos का चला जादू, पहले ही दिन मिली रिकॉर्ड बुकिंग; टूट पड़े ग्राहक
Hyundai Creta के सभी मॉडल्स की कीमत जानें, ये रही पूरी लिस्ट