Goodbye 2022: इस Indian कार कंपनी ने मचाया तहलका, बेच डालीं 5 लाख गाड़ियां, देखती रह गई Maruti-Hyundai
Car Sales in 2022: कंपनी ने 2022 में आधा मिलियन (5 लाख) से ज्यादा यात्री वाहनों की बिक्री दर्ज की है. यह 1998 में अपनी शुरुआत के बाद से कंपनी के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है.
Tata Motors Cars in india: कार निर्माता कंपनियों के लिए यह साल शानदार जाता दिख रहा है. कई कंपनियों ने कार बिक्री के मामले में शानदार ग्रोथ दर्ज की है. टाटा मोटर्स भी उनमें से एक है. अब टाटा मोटर्स ने बिक्री का एक और मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने 2022 में आधा मिलियन (5 लाख) से ज्यादा यात्री वाहनों की बिक्री दर्ज की है. कंपनी लगभग 5.25 लाख यूनिट्स के साल को समाप्त करना चाह रही है. यह 1998 में अपनी शुरुआत के बाद से टाटा मोटर्स के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. 2021 की तुलना में, Tata Motors ने 59 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. इससे पहले 2021 में, कार निर्माता ने 3.31 लाख यूनिट बेचीं थीं.
कार खरीदारों के बीच एसयूवी की बढ़ती मांग के कारण, टाटा मोटर्स के एसयूवी पोर्टफोलियो ने इस बिक्री में काफी योगदान किया है. कंपनी की नेक्सॉन टाटा के लिए बेस्ट-सेलर बन गई है. Nexon ने 2022 में लगातार Hyundai Creta को पीछे छोड़ा है, जिससे Tata Motors भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला कार ब्रांड बन गया है.
इसके अलावा टाटा मोटर्स की छोटी एसयूवी Tata Punch को भी खूब प्यार मिल रहा है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. Nexon, Togor, और Tiago के साथ कंपनी के EV लाइनअप ने टाटा मोटर्स को इलेक्ट्रिक कारों में भी नंबर वन बनाया है. टाटा टिगोर ईवी कंपनी की भारत में सबसे सस्ती EV है.
इसके अलावा, टाटा मोटर्स सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस साल इस सेगमेंट में भी एंट्री की. कंपनी ने टिगोर और टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करके सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर दी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं