Maruti Jimny Boot Space Capacity: इंडो-जापानी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी की अपकमिंग लाइफस्टाइल SUV Jimny जल्द ही लॉन्च होने वाली है. यह 3-डोर जिम्नी का 5-डोर और लॉन्ग-व्हीलबेस वाला ज्यादा प्रैक्टिकल वर्जन है. इसे जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो (2023) में पेश किया गया था. इसकी वेरिएंट डिटेल्स, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है और अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे इसके बूट स्पेस का आइडिया मिलता है कि आखिर आप इसके बूट में कितना सामान रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति जिम्नी में 208-लीटर का बूट स्पेस मिलता है और अगर सेकंड रो को डाउन कर दिया जाए तो बूट स्पेस बढ़कर 332-लीटर का हो जाता है. सामने आई इसकी नई तस्वीरों में दिख रहा है कि Jimny के बूट में दो ट्रॉली/लगेज बैग आसानी से रखे हैं. इनके अलावा, एक छोटे बैग के लिए भी जगह बची हुई है. देखने से लगता है कि महिंद्रा थार के मुकाबले मारुति जिम्नी में ज्यादा बूट स्पेस है. बता दें कि बाजार में थार और जिम्नी के बीच मुकाबला है.


नई जिम्नी को दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में लॉन्च किया जाएगा. टॉप-एंड अल्फा ट्रिम में कुछ खास फीचर्स होंगे, जैसे-अर्कामिस साउंड सिस्टम, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, फॉग लैंप्स, एलईडी हेडलैंप्स, हेडलैंप वाशर, ऑटो हेडलैंप्स और अलॉय व्हील्स आदि.


जेटा और अल्फा, दोनों ट्रिम्स में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन होगा और इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. इंजन 105bhp पावर और 134Nm टार्क जनरेट कर पाएगा. लाइफस्टाइल SUV में Suzuki का AllGrip Pro 4WD सिस्टम मिलेगा.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|