Highest waiting period cars: कोरोना के बाद से बीता एक साल कार मेकर कंपनियों के लिए अच्छा जा रहा है. गाड़ियों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कंपनियां भी नए-नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं, जिन्हें ग्राहक हाथों-हाथ खरीदने में लगे हुए हैं. हालांकि सेमीकंडक्टर चिप की कमी और ज्यादा डिमांड के चलते कई कारों पर तगड़ी वेटिंग चल रही है. कुछ गाड़ियां तो ऐसी भी हैं, जिन्हें अब बुक करने पर डिलिवरी दो साल बाद मिलेगी. यहां हम आपको ऐसी ही 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Scorpio N
महिंद्रा की हाल ही में आई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी बन गई है. इसने अपनी ही कंपनी की महिंद्रा एक्सयूवी700 को पछाड़ दिया. इस गाड़ी पर 100 हफ्तों तक की वेटिंग है. सबसे ज्यादा डिमांड में इस गाड़ी का Z4, Z6, और Z8 वेरिएंट है. 



Kia Carens
किआ की यह MPV कार दूसरी सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी बनी हुई है. इसके 1.5 लीटर पेट्रोल MT वेरिएंट पर 75 हफ्तों का वेटिंग टाइम है. गाड़ी की कीमत 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.70 लाख रुपये तक जाती है. 


Mahindra XUV700
इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड पहले 2 साल हुआ करता था, जो अब घटकर 72 हफ्तों तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा डिमांड इस गाड़ी के टॉप एंड AX7 Luxury Line वेरिएंट की है. 


Kia Sonet
लिस्ट में किआ की दूसरी गाड़ी सॉनेट है. इस गाड़ी पर फिलहाल 41 हफ्तों की वेटिंग है. सबसे ज्यादा डिमांड HTX 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की है. दूसरे मॉडल्स पर थोड़ी कम वेटिंग है. 


Maruti Suzuki Ertiga
यह मारुति की 7 सीटर एमपीवी कार है. यह पेट्रोल के साथ सीएनजी वर्जन में भी आती है. मारुति अर्टिगा पर 36-40 हफ्तों की वेटिंग है. इस गाड़ी की कीमत 8.41 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये तक है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर