Auto Expo: होंडा ने उठाया 5G स्कूटर से पर्दा, लग्जरी कार वाले हैं फीचर्स
ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा टू वहीलर ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए ऐक्टिवा 5जी स्कूटर से पर्दा उठा दिया. नए स्कूटर में कई सारे नए फीचर्स हैं और इसे मार्च के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा टू वहीलर ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए ऐक्टिवा 5जी स्कूटर से पर्दा उठा दिया. नए स्कूटर में कई सारे नए फीचर्स हैं और इसे मार्च के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. स्कूटर की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही किया जाएगा. अभी कंपनी ने सिर्फ ऐक्टिवा 5जी को पेश किया है.
शानदार है डिजाइनिंग
डिज़ाइन की बात करें तो, हौंडा की ऐक्टिवा 5जी के साथ स्कूटर बाजार में अपना बेस मजबूत करने की कोशिश है. लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड की पहचान को कायम रखते हुए कंपनी ने नए फ़ीचर के साथ स्कूटर पेश किया है. स्कूटर के अगले हिस्से पर एक नई एलईडी हेडलैंप है जो दिन के समय में इंटीग्रेटेड एलईडी के साथ जलती रहती है. इसके अलावा क्रोम की गार्निशिंग भी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें : भारत में पहली बार लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, हैरान कर देंगी खूबियां
बॉडी पर 3डी प्रिंट
स्कूटर में हमेशा की तरह 'ऐक्टिवा फैशन' को बरक़रार रखते हुए एक ऑल-मेटल बॉडी दी गई है. बॉडी में 3डी प्रिंट भी है. ऐक्टिवा 5जी में एनालॉग-डिजिटल फंक्शन के साथ एक नए डिज़ाइन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, एक रियर हुक, मल्टीफंक्शन की स्लॉट जैसे फ़ीचर शामिल हैं. स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरेज कंपार्टमेंट, एलईडी हेड लैंप और टेल लैंप भी हैं.
पुराना इंजन, नयी तकनीक
ऐक्टिवा ने 110 सीसी, फोर स्ट्रोक वाले फैन-कूल पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा है. इसमें होंडा इंजन तकनीक दी गई है. यह मोटर 8 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है और यह ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है.
18 लीटर का स्टोरेज टैंक
ऐक्टिवा 5जी में सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज टैंक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलैस टायर, स्टील रिम दिया गया है.
ये है TVS का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज भी जबरदस्त
नया 5G वर्जन
ऑटोमैटिक स्कूटर ऐक्टिवा का नया 5जी वर्जन को एक नए अंदाज में पेश किया गया है. ऐक्टिवा की देश में मांग ज़ोरों पर है और शायद नए वर्ज़न में बदलाव का कारण होंडा को पिछले कुछ सालों में बाज़ार से मिली प्रतिक्रिया है. कीमत की बात करें तो नए मॉडल की कीमत में बेहद मामूली बढ़ोत्तरी की उम्मीद है.