Sedan Car Sales: SUV कारों के आने से भले ही सेडान कारों की बिक्री प्रभावित हुई हो, लेकिन अभी भी मार्केट में कई कंपनियां इस सेगमेंट में जमकर बिक्री कर रही हैं. इस मामले में पहले पायदान पर मारुति सुजुकी आती है. इसकी डिजायर सेडान (Maruti Dzire) को जमकर खरीदा जा रहा है. मई महीने में इस कार की 11,315 यूनिट बिकी हैं. इसके साथ ही यह देश की बेस्ट सेलिंग सेडान रही है. इसके अलावा दूसरे पायदान पर हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) रही है, जिसकी 4707 यूनिट्स बिकी हैं. कुछ ऐसा ही हाल हुंडई वरना का भी रहा, जिसने 3,687 यूनिट्स की बिक्री के साथ करीब 150 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इस बीच होंडा के लिए कार सेल्स के आंकड़े उतने प्रभावित नजर नहीं आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda फिलहाल भारतीय बाजार में सिर्फ दो कारों की बिक्री कर रही है और दोनों ही सेडान सेगमेंट में आती है. कंपनी की पहली कार होंडा अमेज (Honda Amaze) है. यह देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है. बीते महीने इसकी 3,128 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि इसकी बिक्री में 16 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. 


जबकि कंपनी की दूसरी कार होंडा सिटी की बिक्री में तो 58 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. मई 2023 में इसकी 1,532 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 1 साल पहले यानी मई 2022 में होंडा सिटी की 3,628 यूनिट्स बिकी थी.


मार्च में हुई थी लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने Honda City facelift को मई महीने में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये है और 20.39 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इस प्रीमियम सेडान के मिड-लाइफ अपडेट में बेहतर फीचर्स के साथ, कॉस्मेटिक अपडेट और ADAS टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. हालांकि अब इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. 


मई में सेडान कार की बिक्री
1. Maruti Suzuki Dzire - 11,315 यूनिट्स
2. Hyundai Aura - 4,707 यूनिट्स
3. Hyundai Verna - 3,687 यूनिट्स
4. Honda Amaze - 3,128 यूनिट्स
5. Tata Tigor - 2,701 यूनिट्स
6. Skoda Slavia - 1,695 यूनिट्स
7. Volkswagen Virtus - 1,631 यूनिट्स
8. Honda City - 1,532 यूनिट्स