Features Not Given In Honda Elevate: होंडा एलिवेट पेश कर दी गई है. इसके लिए अगले महीने (जुलाई) से बुकिंग शुरू हो जाएगी और इसकी कीमतों का ऐलान त्योहारी सीजन के दौरान किया जाएगा. हालांकि, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में होंडा की ओर से जानकारी साझा कर दी गई है. वैसे तो इसमें काफी फीचर्स देने की कोशिश की गई है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो दिए जाते तो और ज्यादा बेहतर होता लेकिन नहीं दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7 इंच), वायरलेस फोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे कई फीचर्स हैं. हालांकि, सेगमेंट की अधिकांश एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है. 


इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, रोड डिपार्चर वार्निंग कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स भी हैं. लेकिन, इन सबसे बावजूद कई अन्य फीचर्स छोड़ दिए गए हैं.


एलिवेट में नहीं मिलेंगे ये 8 फीचर्स 


1. Panoramic Sunroof
2. 360-degree camera
3. Fully Digital Driver’s Display
4. Branded Audio System
5. Powered Driver’s Seat
6. Ventilated Front Seats
7. Type C USB Ports
8. Rear Sunblinds


इनमें से पैनोरमिक सनरूफ एक ऐसा फीचर है, जिसके ना होने से ग्राहकों को निराशा हो सकती है क्योंकि यह काफी पॉपुलर है. हालांकि, सिंगल-पैन सनरूफ ऑफर की जा रही है. वहीं, 360-डिग्री कैमरा कंपनी ने शायद इसलिए नहीं दिया होगा क्योंकि इसमें ADAS ऑफर किया गया है, जिससे ड्राइविंग में काफी मदद मिल जाती है.


इंजन
इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121bhp जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. हालांकि, पहले उम्मीद की जा रही थी कि इसमें 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुई है और ना ही कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी दी है. कंपनी यह जानकारी जरूर दी है कि अगले तीन सालों में एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें