Honda Elevate Features: होंडा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी मिडसाइज एसयूवी Hyundai Elevate को पेश कर दिया है. यह जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज की पहली मिड साइज SUV होगी और यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों के साथ मुकाबला करेगी. होंडा जुलाई में इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी और लॉन्च त्योहारी सीजन के दौरान होगा. आइए जानते हैं इसकी 5 खास बातें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन
नई होंडा एलिवेट में होंडा सिटी वाला ही प्लेटफॉर्म दिया गया है. होंडा का कहना है कि कंपनी अगले 3 सालों में बैटरी से चलने वाली एलीवेट लाएगी. वर्तमान में, Honda भारतीय बाजार में केवल सेडान बेचती है.


डिजाइन और डायमेंशन
इसमें सिग्नेचर Honda थिक बार ग्रिल है जो स्लीक हेडलैम्प्स तक फैली हुई है. पिछले हिस्से में स्लीक टेल लैम्प्स यूनिट्स भी हैं. कार 4.2 मीटर लंबी, 1.65 मीटर ऊंची और 1.79 मीटर चौड़ी है. यह 220mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.


इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
इसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के लिए एचडी कलर टीएफटी 7 इंच का है. कार वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ भी आती है. एलिवेट एलेक्सा से कनेक्ट करने में सक्षम होगा और ऐप्पल वॉच और एंड्रॉइड वॉच को कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करेगी. इसमें ADAS फीचर भी दिया जाएगा, जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल है. कार में लेन वॉच, हिल क्लाइंब असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और अन्य जैसे एक्टिव सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.


इंजन और पावर
नई एलीवेट आधिकारिक तौर पर फिलहाल केवल एक इंजन विकल्प के साथ आएगी. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 पीएस और 150 एनएम का टार्क डिलीवर करेगा. इस इंजन का उपयोग वर्तमान में Honda City मिड-साइज़ सेडान में किया जाता है. 


ट्रांसमिशन विकल्प
ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए, वे होंडा सिटी में उपलब्ध विकल्पों के समान होने की उम्मीद कर रहे हैं. यानी इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिल सकते हैं.