Honda Elevate vs Hyundai Creta: होंडा ने भारत में अपनी पहली मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) पेश कर दी है. इस एसयूवी की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी और त्योहारी सीजन में इसे लॉन्च किया जाएगा. जिस सेगमेंट में इस एसयूवी को पेश किया गया है, उसमें Hyundai Creta और Kia Seltos को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में यहां हम होंडा एलिवेट में मिलने ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो क्रेटा और सेल्टोस में भी नहीं दिए गए हैं. इनमें सबसे पहला फीचर सबसे जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Level 2 ADAS:
होंडा एलिवेट में कंपनी ने लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर दिया है. इसके तहत कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट दिए गए हैं. 


2. बड़ा बूट स्पेस और व्हील बेस:
इसमें सेग्मेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जो 458 लीटर का है. इसके अलावा यह ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में सेगमेंट की बाकी कारों को पीछे छोड़ देती है. इसमें 220mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है.


3. CVT ऑटोमैटिक:
होंडा ने इसमें अपने 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. जबकि हुंडई क्रेटा में 6 स्पीड IVT (इंटेलिजेंस वैरिएबल ट्रांसमिशन) सेटअप दिया गया है. 


4. LED फॉग लैंप:
होंडा एलिवेट में एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं. किआ सेल्टोस को छोड़कर यह फीचर कॉम्पिटिशन की बाकी किसी कार में नहीं है. 


5. पावरफुल इंजन
टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन न होने के बावजूद होंडा एलिवेट का पेट्रोल इंजन 119 हॉर्सपावर जेनरेट करता है. यह विपक्षी कारों के टर्बोचार्ज्ड और हाईब्रिड इंजन से भी ज्यादा है.