SUV Mileage Comparison: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पिछले आधे दशक से भारतीय यात्री वाहन बाजार में सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक बन हुआ है. इस सेगमेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाते हुए पिछले कुछ सालों में कई नए मॉडल लॉन्च हुए हैं. इस सेगमेंट में लेटेस्ट एंट्री होंडा एलिवेट की हुई है. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक लॉन्च बाकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन, होंडा ने पहले ही एलिवेट की कीमतों को छोड़कर सभी जानकारियों का खुलासा कर दिया है. एलिवेट के अलावा, किआ ने हाल ही में अपनी सेल्टोस को अपडेट किया है. आइए, एलिवेट और सेल्टोस के साथ-साथ इनके सभी प्रतिद्वंद्वियों (मुकाबले वाली एसयूवी) के माइलेज आंकड़ों पर नज़र डालते हैं और देखते हैं कि कौन सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है.


माइलेज आंकड़े


  • होंडा एलिवेट- 15.31 kmpl

  • किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट- 17 kmpl (1.5L NA), 17.7 kmpl (1.5L Turbo-iMT)

  • हुंडई क्रेटा- 16.80 kmpl

  • मारुति ग्रैंड विटारा- 21.11 kmpl (FWD), 19.38kmpl (AWD), 26.60 km/kg (CNG), 27.97 kmpl (Hybrid)

  • टोयोटा हाइराइडर- 21.12 kmpl (FWD), 19.39 kmpl (AWD), 26.60 km/kg (CNG), 27.97 kmpl (Hybrid)

  • एमजी एस्टर- 15.43 kmpl 

  • स्कोडा कुशाक- 19.76 kmpl (1L), 18.60 kmpl (1.5L)

  • फॉक्सवैगन ताइगुन- 19.20 kmpl (1L), 18.47 kmpl (1.5L)


इनमें सबसे ज्यादा माइलेज मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर अपने हाइब्रिड वर्जन में ऑफर करती हैं. इन दोनों के माइलेज आंकड़े बराबर हैं क्योंकि एक प्रकार से यह दोनों समान कारें ही हैं, बस इनका डिजाइन अलग-अलग है. वहीं, इनमें सबसे कम माइलेज होंडा एलिवेट का है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी इसे हाइब्रिड वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. अगर इसे हाइब्रिड वर्जन में भी लाया जाता तो इसका माइलेज भी ज्यादा होता.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स