Honda City को इस नई कीमत को जान आप तुरंत बना लेंगे इसे खरीदने का प्लान!
Honda City 2023: भारत में जल्द ही अपडेटेड Honda City लॉन्च होने वाली है. इसके चलते कंपनी अपनी वर्तमान 5th जेनरेशन होंडा सिटी पर भारी छूट ऑफर कर रही है. आप इस कार पर सीधा 70 हजार रुपये बचा सकते हैं.
Honda City Discount Offer: भारत में पॉपुलर सेडान कारों की बात होती है तो होंडा सिटी का नाम सबसे पहले लिया जाता है. यह कार सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करती आ रही है. नई होंडा सिटी (Honda City) सेडान को खरीदने का यह सबसे बेहतरीन समय चल रहा है. भारत में जल्द ही अपडेटेड होंडा सिटी लॉन्च होने वाली है. इसके चलते कंपनी अपनी वर्तमान 5th जेनरेशन होंडा सिटी पर भारी छूट ऑफर कर रही है. आप इस कार पर सीधा 70 हजार रुपये बचा सकते हैं. कंपनी ने अपकमिंग सिटी फेसलिफ्ट (Honda City Facelift) को टीज किया है, जिसके मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है.
क्या है पूरा ऑफर
होंडा सिटी के मैनुअल और सीवीटी दोनों वेरिएंट पर छूट दी जा रही है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट सिटी के मैनुअल वेरिएंट पर मिल रहा है. होंडा 30,000 रुपये तक की नकद छूट या 32,493 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज की पेशकश कर रही है. इनके अलावा, होंडा 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, ₹5,000 का लॉयल्टी बोनस, ₹8,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹7,000 का होंडा कार एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
सिटी के सीवीटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक ज्यादा लाभ पाने के लिए ₹21,643 कीमत की मुफ्त एक्सेसरीज का विकल्प भी चुन सकते हैं. इस वेरिएंट पर कॉर्पोरेट छूट और अन्य लॉयल्टी बेनिफिट्स के अलावा ₹20,000 का एक्सचेंज बोनस की दिया जा रहा है. डिस्काउंट ऑफर इस महीने के अंत तक वैध हैं. होंडा आगामी 2023 सिटी के साथ 5th जेनरेशन मॉडल की बिक्री जारी रखेगी.
नई Honda City में क्या होगा खास?
नई होंडा सिटी में सबसे बड़ा बदलाव इंजन और एक्सटीरियर का रहने वाला है. इसके फ्रंट में ट्वीक्ड बंपर, री-डिजाइन ग्रिल और स्लिमर क्रोम बार होगा. नई होंडा सिटी के केबिन में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. होंडा उसी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नई सिटी को पेश करेगी. अप्रैल से लागू हो रहे रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानदंडों के कारण, कंपनी डीजल इंजन को बंद कर रही है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे