दोपहिया वाहनों की जब बात आती है, तो सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल्स बिकती हैं. हालांकि देश में स्कूटर्स के दीवाने भी कम नहीं है. अब सवाल आता है कि किस कंपनी के स्कूटर्स सबसे ज्यादा खरीदे जाते होंगे. इसका जवाब हम आपको बताने वाले हैं. दरअसल, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) ने स्कूटर्स की बिक्री से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक, अप्रैल-जुलाई 2022 के बीच कुल 16,87,062 स्कूटर्स की बिक्री हुई है. नौ में से चार कंपनियों- सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, पियाजियो और इंडिया यामाहा मोटर गिरावट दर्ज की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIAM के आंकड़ों के अनुसार, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 8,12,086 यूनिट्स के साथ सालाना आधार पर 78 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जिसके साथ इसकी बाजार हिस्सेदारी 48.13 प्रतिशत हो गई है. टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्केट शेयर में ज्यादा लंबी छलांग लगाई है. अप्रैल-जुलाई 2021 में टीवीएस की स्कूटर बाजार हिस्सेदारी 20.04 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 24.18 प्रतिशत हो गई है. 


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री बहुत प्रभावित करने वाली नहीं रही है. कंपनी ने अपने Access, Avenis और Burgman Street स्कूटर्स के जरिए कुल  2,21,931 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके साथ सुजुकी मोटरसाइकिल की बाजार हिस्सेदारी 17.41 प्रतिशत से घटकर 13.15 प्रतिशत रह गई है. 


देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर
होंडा एक्टिवा पिछले लंबे समय से देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. होंडा एक्टिवा की जुलाई 2022 में 2,31,807 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी हर दिन लगभग 7,726 यूनिट्स बिकी हैं. यह जुलाई 2021 में बेची गई 1,62,956 यूनिट्स के मुकाबले 31.21 फीसदी ज्यादा है. होंडा एक्टिवा की बिक्री होंडा शाइन और बजाज पल्सर से भी ज्यादा रही है. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर