Clutchless Manual Transmission: कैसे चलती हैं बिना क्लच वाली मैनुअल कारें? नहीं जानते हैं तो आज यहां पता कर लें
How To Drive Clutchless Cars: क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन या इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT), दोनों एक ही होते हैं. इसमें फिजिकल क्लच नहीं होता है लेकिन गियर बॉक्स होता है और ड्राइवर को खुद ही गियर बदलने होते हैं.
How To Drive iMT Cars: क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन या इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT), दोनों एक ही होते हैं. इसमें फिजिकल क्लच नहीं होता है लेकिन गियर बॉक्स होता है और ड्राइवर को खुद ही गियर बदलने होते हैं. हालांकि, गियर शिफ्टिंग के लिए ड्राइवर को क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कार में क्लच होता ही नहीं है. लेकिन, ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि बिना क्लच के गियर कैसे बदला जाएगा.
दरअसल, क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन या इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन में फिजिकल क्लच न होकर सेंसर होता है, जब ड्राइवर गियर शिफ्ट करता है तो सेंसर खुद से क्लच एक्टिवेट करने का काम करता है. यह काम इंटरनली हो रहा होता है, इसमें ड्राइवर को कुछ नहीं करना होता है. वह सिर्फ गियर बदलता है, जैसे किसी भी कार में गियर बदला जाता है.
यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स
शुरुआत में जब ड्राइवर पहला गियर डालता है तो उसे ब्रेक दबाकर गियर डालना होता है, इसके बाद वह जैसे ही ब्रेक से पैर हटाता है, कार खुद से ही आगे चलने लगती है. इसके बाद वह एक्सीलेरेट करके जब कार को उस स्पीड पर ले जाता है, जब उसे दूसरा गियर डालना हो तो यहां ब्रेक दबाने की जरूरत नहीं होती, यहां ड्राइवर सिर्फ एक्सीलेरेटर से पैर हटाकर यानी उसे रिलीज करके सीधे गियर बदल सकता है.
ऐसे ही तीसरे, चौथे और इससे ऊपर के गियर के लिए करना होता है. अब अगर मान लीजिए कार चौथे गियर में है और आपको कार रोकनी है, तो आप ब्रेक लगाकर कार रोकेंगे और जब कार रुक जाएगी तो वह आपको साउंड सिस्टम के जरिए इंडिकेशन देगी कि आपको कार को न्यूट्रल करना है.
यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान
ऐसे ही कार को बड़े गियर से छोटे गियर में शिफ्ट करने की स्थिति में होगा. अगर गियर छोटा करना है तो एक्सीलेरेटर से पैर हटाना है और गियर छोटा कर लेना है. फिर, वापस एक्सीलेरेट करना है.