नई दिल्लीः आप जब भी कोई वाहन खरीदते हैं तो इसके साथ किसी खास नंबर मिलने की एक उम्मीद जरूर लगाते हैं. कुछ लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर VIP है या सामान्य, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये एक जुनून सा होता है कि गाड़ी में होगा तो यही नंबर होगा चाहे उसके लिए पैसा ही खर्च क्यूं ना करना पड़ जाए. बाइक हो या कार, वीआईपी नंबर पसंद करने वाले बड़ी रकम खर्च करके भी अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन नंबर अपने वाहन के लिए हासिल करते हैं. तो इस खबर के माध्यम से हम बता रहे हैं आप अपने वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे हासिल कर सकते हैं.


वीआईपी नंबर पाने का प्रोसेस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, ऑनलाइन ही वीआईपी नंबर पाने का प्रोसेस पूरा किया जा सकता है.


1. सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट पर जाएं और बतौर पब्लिक यूजर अपने आप को रजिस्टर कर लें.


2. खुदको रजिस्टर करने के बाद अपनी पसंद का वीआईपी नंबर यहां डालें.


3. इसके बाद आपको अपनी पसंद की नंबर प्लेट के लिए शुल्क जमा करने का ऑप्शन दिखता है.


4. इस शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने चहेते नंबर के लिए आप बोली लगाते हैं.


5. आप जिस नंबर को चाहते हैं उसके लिए आपकी बोली सबसे बड़ी होनी चाहिए.


6. अगर आप इस बोली में वीआईपी नंबर को हासिल कर लेते हैं तो इसके अलॉटमेंट की डिजिटल और हार्ड कॉपी निकाल लें.


7. जब आप बोली की राशि का भुगतान कर देते हैं उनके तुरंत बाद आपकी पसंद का नंबर आपको मिला जाता है.


वीआईपी नंबर प्लेट का शुल्क (Two-Wheeler)


वीआईपी नंबर प्लेट के लिए हर राज्य में अलग-अलग शुल्क लगता है दिल्ली की बात करें तो दो-पहिया में वीआईपी नंबर के लिए आपको 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. इस शुल्क के अलावा जिस भी किस्म का नंबर आप चुनते हैं, उस वीआईपी नंबर के लिए आपको अलग-अलग शुल्क चुकाना पड़ता है.


वीआईपी नंबर - एडवांस पेमेंट


सुपर एलीट नंबर - 5 लाख रुपये


सिंगल-डिजिट नंबर - 3 लाख रुपये


सेमी-फैन्सी नंबर - 1 लाख रुपये


अन्य वीआईपी नंबर - 2 लाख रुपये



ये भी पढ़ें : चलते समय भी खामोश रहते हैं ये व्हीकल्स, सरकार ‘आवाज’ निकालने के लिए कर रही उपाय


ऑनलाइन देखें वीआईपी नंबर उपलब्ध है या नहीं


सबसे पहले तो आपको ये देखना होगा कि आपकी पसंद का नंबर उपलब्ध है भी या नहीं. आप इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिश शुरू होने से पहले ही ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं. तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि ऑनलाइन आप अपने पसंदीदा नंबर की उपलब्धता कैसे पता कर सकते हैं.


- मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


- ‘चॉइस नंबर’ पर अपनी पसंद का नंबर डालें और क्लिक करें.


- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य और आरटीओ का नाम डालना होगा.


- सही जानकारी देने के बाद वेबसाइट आपको उस पेज पर ले जाएगी जहां तमाम वीआईपी नंबर उपलब्ध होते हैं.


- यहां से आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं और इस प्रकार आपकी बाइक को एक शानदार नंबर प्लेट मिल जाती है.