e-Challan: कोई भी मोटर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. यातायात नियमों का पालन न करने पर पुलिस चालान काट देती है. आजकल लगभग सभी बड़े शहरों में CCTV की मदद ली जा रही है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ई-चालान काटे जा रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह सड़कों पर खड़े यातायात पुलिसकर्मी मोबाइल फोन की मदद से भी चालान काट रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब अगर किसी व्यक्ति का पुलिस ने फोटो खींच लिया है और अगर उसने कोई यातायात नियम का उल्लंघन किया है तो मानिए के चालान कट चुका है या कटने वाला है. ऐसी स्थिति में अगर आपको यह जानना है कि पुलिस ने जो फोटो खींचा है, उसके आधार पर आपका चालान कटा या नहीं, तो हम आपको इसका तरीका बताने वाले है. आप एक मिनट से भी कम समय में अपने मोबाइल की मदद से यह पता कर सकते हैं.


कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?
-- यह जानने के लिए कि आपके वाहन का चालान कटा है या नहीं, echallan.parivahan.gov.in पर जाएं.
-- "Get Challan Status" ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-- यहां तीन विकल्प मिलेंगे- चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस.
-- इनमें से "वाहन नंबर" विकल्प चुनें और अपना वाहन नंबर दर्ज करें. 
-- इसके अलावा चेसिस या इंजन नंबर के अंतिम 5 डिजिट दर्ज अक्षर भरें.
-- स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और "Get Details" पर क्लिक कर दें.
-- अगर चालान कटा होगा तो अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.


चालान कटा होगा तो ऐसे करें जुर्माने का भुगतान
जहां चालान की जानकारी दिखेगी, उसे के पास में आपको भुगतान करन का ऑप्शन भी दिखेगा. आपको Pay लिखा हुआ दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें और भुगतान के लिए जरूरी जानकारी भरें तथा भुगतान कर दें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे