Hyundai Car Sales In July 2023: बीते जुलाई (31 दिनों का महीना) में हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 यूनिट्स पर पहुंच गई है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बता दें कि वाहन विनिर्माता हुंडई ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 कारें भेजी थीं. यानी, जुलाई 2022 के मुकाबले जुलाई 2023 में इसकी थोक बिक्री करीब 4 प्रतिशत बढ़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने (जुलाई 2023) घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 50,701 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि (जुलाई 2022) में 50,500 यूनिट्स थी. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 यूनिट्स हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 यूनिट्स था. 


देखती रह गई Tata, Mahindra और Toyota
गौरतलब है कि भारत में हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचती है और उसके बाद हुंडई दूसरे नंबर पर रहती है. इन दोनों के बाद में टाटा मोटर्स, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कार कंपनियों का नंबर आता है. जुलाई महीने में भी हुंडई ने टाटा मोटर्स, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियों से ज्यादा कारों की बिक्री की है.


टोयोटा ने बताया कि जुलाई में उसने 21,911 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 21,911 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 19,693 इकाई का था. वहीं टाटा मोटर्स ने जुलाई 2023 में कुल 47689 कारों की बिक्री की है जबकि महिंद्रा ने 36,205 एसयूवी बेची हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स