Hyundai Car Sales In May 2023: बीते महीने मई में हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री 16.26 प्रतिशत बढ़ गई. मई में इसने कुल 59,601 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल समान महीने में 51,263 यूनिट बेची थीं. कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 48,601 यूनिट पर पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 14.91 प्रतिशत ज्यादा है क्योंकि मई 2022 में 42,293 यूनिट बिकी थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में कंपनी का निर्यात 22.63 प्रतिशत बढ़ा और 11,000 यूनिट पर पहुंच गया जबकि पिछले साल समान महीने में 8,970 यूनिट का निर्यात हुआ था. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की मई मे बिक्री वृद्धि दो अंक में रही है, इसमें मुख्य योगदान एसयूवी क्रेटा और वेन्यू का रहा है. उन्होंने कहा कि हाल में पेश वरना सेडान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.


मई 2023 में यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. इससे ऊपर पहले नंबर पर मारुति सुजुकी रही और इसके नीचे तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही है. मई में मारुति सुजुकी की कुल थोक बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 यूनिट हो गई. घरेलू बाजार में इसने 1,51,606 यूनिट बेचीं, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं, घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 यूनिट हो गई.


वहीं, टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहन बिक्री (कारों की बिक्री) 6% बढ़कर 45,878 यूनिट पर पहुंच गई. इसके साथ ही, यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री (अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित) 66% बढ़कर 5,805 यूनिट पर पहुंच गई.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें