दिवाली पर SUV खरीदनी है? इस पर मिल रहा 2 लाख का डिस्काउंट; कमाल हैं फीचर्स
Car Discount Offer: हुंडई कोना ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है.
Discount Offer On Hyundai Kona EV SUV: बहुत से लोग दिवाली पर कार खरीदने की योजना बनाकर रखते हैं क्योंकि दिवाली के आसपास कारों पर अच्छे ऑफर्स मिलते हैं. ऐसे में अगर आप इन दिनों कोई इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर दो लाख रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना है. हुंडई के पास भारत में एक ही ईवी मॉडल है, जो कोना ईवी (Kona EV) है. सितंबर में इसपर कंपनी दो लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है.
डिस्काउंट और कीमत
हुंडई कोना ईवी खरीदने पर ग्राहक सितंबर 2023 में 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. यह कैश डिस्काउंट है. यानी, जो भी एसयूवी की कीमत होगी, उससे दो लाख रुपये कैश डिस्काउंट के तौर पर कम हो जाएंगे. कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस रेंज 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
पावरट्रेन और रेंज
हुंडई कोना ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने में 9.7 सेकंड का समय लेती है. यह सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के सात आती है. इसमें ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट जैसे चार ड्राइविंग मोड हैं.
फीचर्स
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल और रियर कैमरा जैसे फीचर हैं.