2024 Hyundai Creta Facelift: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा राज कर रही है लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट आ गए हैं, जो क्रेटा से ज्यादा टेक्नोलॉजी और फीचर्स ऑफर कर रहे हैं. हाल ही में किआ ने सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें ADAS ऑफर किया गया है. होंडा भी अपनी एलिवेट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है, इसमें भी ADAS मिलेगा. इसके अलावा, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा की अच्छी बिक्री हो रही है, टोयोटा हायराइड भी सेगमेंट में पकड़ बनाती नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में जरूरत है कि क्रेटा को भी अपग्रेड किया जाए. हुंडई इसपर काम शुरू कर चुकी है, नई क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग जारी है. हालांकि, इसके लॉन्च होने में अभी समय लगेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.  हालांकि, अब इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है क्योंकि इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसके स्पाई शॉट्स को देखकर लगता है कि इसमें Exter और आगामी Santa Fe जैसे कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल सकते हैं, जिनमें एच-पैटर्न डिज़ाइन वाली लाइट्स का इस्तेमाल हो सकता है.


2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ADAS और 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ कई अपडेटेड फीचर होंगे. इसमें क्यूब-जैसी डिटेलिंग और एलईडी डीआरएल के साथ पैलिसेड-प्रेरित ग्रिल मिल सकती है. आगे की तरफ नई पीढ़ी की वरना से ली गई फुल-वाइड एलईडी लाइट बार हो सकती है. पीछे के हिस्से में रिवाइज्ड टेलगेट, एलईडी लाइट बार के माध्यम से जुड़े नए एलईडी टेललैंप और रिवाइज्ड बम्पर हो सकता है. 2024 हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L पेट्रोल (115bhp), 1.5L टर्बो पेट्रोल (160bhp) और 1.5L डीजल (115bhp) मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स