SUV: मारी गई Tata की `काली चिड़िया`, Hyundai Creta का रास्ता हुआ साफ!
Tata Blackbird: रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपने नेक्सन वाले X1 प्लेटफॉर्म को सी-सेगमेंट के हिसाब से बदलकर नई कूपे स्टाइल एसयूवी तैयार कर रही है.
Is Tata Blackbird Coming: पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था टाटा मोटर्स सी-सेगमेंट में नई एसयूवी लाने वाली है, जिसका नाम 'ब्लैकबर्ड' (हिंदी में काली चिड़िया) हो सकता है. लॉन्च होने पर यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देती लेकिन अब नई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा ने 'ब्लैकबर्ड' प्रोजेक्ट रोक दिया है. दरअसल, इस एसयूवी के लिए टाटा को चीना वाहन निर्माता कंपनी चेरी (Chery) से साझेदारी करनी थी लेकिन भारत-चीन के बीच तनाव के कारण टाटा ने इस प्लान को ट्रॉप कर दिया. हालांकि, टाटा ने प्लान-बी तैयार कर रखा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपने नेक्सन वाले X1 प्लेटफॉर्म को सी-सेगमेंट के हिसाब से बदलकर नई कूपे स्टाइल एसयूवी तैयार कर रही है, जिसका नाम Curvv है. इसे साल 2022 की शुरुआत में शोकेस भी किया गया था. ब्लैकबर्ड तो शायद भारतीय बाजार में नहीं आएगी लेकिन Curvv का आना तय है. हालांकि, आपको बता दें कि कर्व के ICE वर्जन से पहले ईवी वर्जन लॉन्च होगा. उसके कुछ समय बाद ICE वर्जन आएगा. इसके ICE वर्जन की कीमत 12-22 लाख रुपये हो सकती है.
इसमें अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (140bhp आउटपुट), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160बीएचपी आउटपुट) और डीजल ऑप्शन के लिए नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. इसका जो 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, वह मौजूदा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में भी ऑफर किया जा सकता है, जो इसी साल लॉन्च होनी हैं.
टाटा कर्व को कूपे SUV डिजाइन मिलेगा, इसका मतलब है कि इसमें टेपरिंग रूफलाइन होगी इसलिए रियर सीट हेडरूम कम रह सकता है. यह काफी फीचर लोडेड होगी. इसमें वेंटिलेटेड सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा जैसे बहुत से हाई-टेक फीचर्स होंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं