Hyundai Creta Sales: मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का काफी समय से दबदबा बरकरार है. इस सेगमेंट में कोई दूसरी गाड़ी हुंडई क्रेटा को बहुत मजबूती से टक्कर देती नजर नहीं आती है. लेकिन, बीते कुछ सालों के दौरान जब से किआ ने अपने सेल्टोस एसयूवी को भारत में पेश किया है, ऐसा लगने लगा है कि कोई तो है जो क्रेटा को टक्कर देने में कामयाब हो रही है. किआ सेल्टोस कुछ हद तक हुंडई क्रेटा को टक्कर देती नजर आती है. हालांकि, हर मोड़ पर सेल्टोस को क्रेटा के हाथों मात खानी पड़ती है. बीते तीन महीनों के दोनों के बिक्री आंकड़ों को देखें तो ज्यादा बिक्री क्रेटा की ही हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते तीन महीनों में क्रेटा और सेल्टोस की बिक्री
जनवरी 2023 में Hyundai Creta की 15,037 यूनिट बिकीं जबकि Kia Seltos की 10,470 यूनिट बिकीं. वहीं, इससे पहले दिसंबर 2022 में Hyundai Creta की 10,205 यूनिट बिकीं जबकि Kia Seltos की सिर्फ 5,995 यूनिट बिकीं और बीते नवंबर (2022) में भी क्रेटा ही ज्यादा बिकी थी. नवंबर 2022 में Hyundai Creta की 13,321 यूनिट बिकीं जबकि Kia Seltos की 9,284 यूनिट बिकीं थीं. यानी, बीते तीनों महीनों के दौरान बिक्री के मामले में क्रेटा आगे रही है और सेल्टोस पीछे.


हुंडई क्रेटा की कीमत और इंजन
हुंडई क्रेटा की प्राइस रेंज 10.84 लाख रुपये-19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 5 सीटर एसयूवी है. इसमें छह मोनोटोन (पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड मल्बेरी) और एक ड्यूल टोन कलर (पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ) ऑप्शन मिलता है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर NA (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) मिलते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे