Hyundai Creta पसंद नहीं तो इनमें से खरीद सकते हैं कोई भी SUV, ये हैं 4 बेस्ट ऑप्शन
Creta Rivals: किया सेल्टोस की कीमत करीब 10.49 लाख रुपये से 18.65 लाख रुपये तक जाती है. इसमें तीन इंजन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) का ऑप्शन मिलता है.
Hyundai Creta Top Four Rivals: सी-सेगमेंट एसयूवी की बात करें तो हुंडई क्रेटा को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी की डिमांड नहीं है या अन्य एसयूवी बिकती नहीं हैं. इसीलिए, जिन लोगों को हुंडई क्रेटा पसंद नहीं है या वह नहीं चाहते कि हुंडई क्रेटा खरीदें, तो आज हम उनके लिए 4 सी-सेगमेंट की एसयूवी के बारे में जानकारी लाए हैं, जो हुंडई क्रेटा के टक्कर की हैं.
Skoda Kushaq
स्कोडा कुशाक की कीमत करीब 11.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये तक जाती है. कुशाक दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1.0 टर्बो पेट्रोल (115पीएस) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस) में उपलब्ध है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विक्लप मिलता है.
Kia Seltos
किया सेल्टोस की कीमत करीब 10.49 लाख रुपये से 18.65 लाख रुपये तक जाती है. इसमें तीन इंजन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) का ऑप्शन मिलता है. इसके साथ ही, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन मिलता है.
MG Astor
एमजी एस्टर की कीमत करीब 10.32 लाख रुपये से 18.23 लाख रुपये तक जाती है. एस्टर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (110पीएस/140एनएम) और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड (140पीएस/220एनएम) के साथ आती है. आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं. एनए इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स आता है.
Volkswagen Taigun
फॉक्सवेगन टाइगन की कीमत 11.40 लाख रुपये से 18.60 लाख रुपये तक जाती है. इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन- 1.0 लीटर (115पीएस/175एनएम) और 1.5 लीटर (150पीएस/250एनएम) का ऑप्शन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडड मिलता है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन ऑफर किया जाता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर