Hyundai Cars in India: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी कारों के वेरिएंट में बदलाव करने जा रही है. समय-समय पर अपनी कारों के वेरिएंट्स में बदलाव करना कार कंपनियों के लिए आम बात है. अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स भी लागू होने जा रहे हैं, ऐसे में कई डीजल कारों की बिक्री जारी रखना कंपनियों के लिए खर्चीला हो जाएगा. इस वजह के चलते देश में कई गाड़ियां बंद होने जा रही हैं. हुंडई ने भी अपनी तीन कारों- Creta, Verna और i20 के कुछ वेरिएंट्स में कटौती की है. कंपनी ने इन तीनों के कुल 11 वेरिएंट्स को बंद कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Creta में बंद हुए ये वेरिएंट
कंपनी हुंडई Creta के 1.4 टर्बो GDI DCT S+ और 1.5 iMT S वेरिएंट बंद करेगी. ये दोनों वेरिएंट जनवरी से ही बंद हो जाएंगे. क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट में आती है. 


Hyundai i20 में बंद हुए ये वेरिएंट
i20 के बंद होने वाले वेरिएंट की लिस्ट में i20 Asta(O) 1.5 CRDi MT, मैग्ना 1.5 CRDi MT और Sportz 1.5 CRDi MT शामिल हैं. इन्हें 23 जनवरी से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा, i20 Sportz 1.0 टर्बो GDi iMT के लिमिटेड यूनिट्स उपलब्ध रहेंगे. स्टॉक खत्म होते ही इस वेरिएंट को भी बंद कर दिया जाएगा


Hyundai Verna में बंद हुए ये वेरिएंट
हुंडई वर्ना के 1.0 टर्बो GDI DCT SX(O) वेरिएंट को 23 जनवरी से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल वाले MT S+, MT SX और 1.5 लीटर पेट्रोल वाले MT S+, MT SX वेरिएंट को फरवरी 2023 से बंद कर दिया जाएगा. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं