SUV Options Compared To Hyundai Exeter: हुंडई एक्सटर कंपनी के लिए सफल एसयूवी साबित हो रही है. यह दो महीने पहले ही लॉन्च हुई है और उसके बाद से 75,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. हालांकि, इस कारण माइक्रो एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. डिमांड को देखते हुए कोरियाई निर्माता अपने प्रोडक्शन बढ़ा रही है. खैर, प्रोडक्शन में बढ़ोतरी के बावजूद भी एक्सटर का  वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंच गया है, जो काफी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में 4 महीने, बेंगलुरु में 8 महीने, मुंबई में 3 महीने, दिल्ली में 4 महीने, पुणे में 3 महीने, कोलकाता में 3.5 महीने और हैदराबाद में 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. ऐसे में अगर आप हुंडई एक्सटर के मुकाबले वाली कोई ऐसी एसयूवी खरीदे की सोच रहे हैं, जिसका वेटिंग पीरियड कम हो, तो नीचे ऐसी ही दो एसयूवी के बारे में बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा पंच- 6 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड 


टाटा पंच हर तरह से हुंडई एक्सटर की सीधा प्रतिद्वंद्वी है. दोनों की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है. इसके साथ सीएनजी का ऑप्शन भी है. पेट्रोल पर इंजन 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर पावर आउटपुट कम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. 


मारुति फ्रोंक्स- 24 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड


एक्सटर खरीदने के इच्छुक कई लोगों को मारुति फ्रोंक्स भी पसंद आ सकती है क्योंकि इसमें क्रॉसओवर स्टाइलिंग और हाई राइडिंग स्टांस मिल जाता है. हालांकि, इसकी कीमत एक्सटर से ज्यादा है. मारुति फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन ऑप्शन मिलता है. इसपर 24 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है.