Hyundai Alcazar Turbo Petrol: देश में 7 सीटर एसयूवी की डिमांड को देखते हुए कंपनी लगातार मेहनत कर रही हैं. टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी Tata Safari को नए अवतार में और ADAS फीचर के साथ पेश किया है. टाटा के बाद हुंडई ने भी अपनी 3 रॉ एसयूवी Alcazar को अपडेट करने का फैसला किया है. कंपनी ने इसके लिए एक नया इंजन पेश किया है. अब अल्कजार में ग्राहकों को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल का इंजन भी मिलने वाला है. नए टर्बो पेट्रोल इंजन वाली Hyundai Alcazar के लिए बुकिंग भी आज से शुरू कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन और माइलेज
ग्राहक 25 हजार रुपये देकर इस 7 सीटर एसयूवी को बुक कर सकते हैं. माना जा रहा है कि टर्बो पेट्रोल वर्जन की कीमत 18 लाख रुपये के करीब होगी और इसका सीधा मुकाबला किआ कैरेंस के साथ रहने वाला है, जो 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ आती है. नया इंजन दो प्रकार की ट्रांसमिशन 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. यह टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Hyundai का दावा है कि यह DCT के साथ 18 kmpl तक और मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.5 kmpl की फ्यूल इकॉनमी देगा. 


डिजाइन भी बदला
कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन में अल्कजार SUV के डिज़ाइन में भी बदलाव किया है. इसमें नए फ्रंट ग्रिल डिजाइन के साथ पडल लैंप का फीचर भी दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो हुंडई ने आइडल स्टॉप एंड गो के साथ-साथ साइड एयरबैग और कर्टन एयरबैग के साथ नए अलकज़ार को अपडेट किया है. नई अलकज़ार अब स्टैंडर्ड रूप में छह एयरबैग आती है.


बता दें कि Hyundai Alcazar को पहली बार जून 2021 में लॉन्च किया गया था. Alcazar बिक्री के मामले में अपने कोरियाई सिस्टर Carens जितना सफल नहीं रहा है. अलकज़ार में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे