सिंगल चार्ज में Hyundai Ioniq 9 देगी 620 किलोमीटर की रेंज, हर महीने बचा पाएंगे हजारों रुपये
Hyundai Ioniq 9 EV Unveils: Ioniq 9 में रोटेटिंग सेकेण्ड रो सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ऑप्शनल 14-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल है.
Hyundai Ioniq 9 EV Unveils: बहुप्रतीक्षित Hyundai Ioniq 9 को LA ऑटो शो में अनवील कर दिया गया है जो सिंगल चार्जिंग में जोरदार रेंज ऑफर करने वाली है. हुंडई की प्रमुख EV, Ioniq 9 को 2025 की पहली छमाही के दौरान अमेरिका और कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद यूरोप समेत दुनिया के अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की तैयारी है. भारत में ये EV कब तक लॉन्च होगी इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है.
पावर और बैटरी पैक
हुंडई को कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसमें 110.3kWh का बैटरी पैक ऑफर किया जाएगा. एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद ये EV 620 किमी की जोरदार रेंज ऑफर करती है. इसे 350kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 24 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. Ioniq 9 में ग्राहकों को रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का ऑप्शन दिया जाएगा.
लॉन्ग-रेंज आरडब्ल्यूडी मॉडल 160 किलोवाट रियर मोटर द्वारा संचालित है, लॉन्ग-रेंज एडब्ल्यूडी विकल्प में अतिरिक्त 70 किलोवाट फ्रंट मोटर है, जबकि परफॉर्मेंस एडब्ल्यूडी मॉडल में फ्रंट और रियर दोनों पर 160 किलोवाट मोटर हैं. परफॉर्मेंस मॉडल की बात करें तो ये महज 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है जबकि लॉन्ग-रेंज AWD वेरिएंट को 6.7 सेकंड और लॉन्ग-रेंज RWD वर्जन को 9.4 सेकंड का समय लगता है.
इंटीरियर में क्या होगा खास
Ioniq 9 के इंटीरियर की बात करें तो ये बेहद ही प्रीमियम होगा जिसमें ऑफरिंग्स की एक बड़ी लिस्ट है. फीचर्स की बात करें तो इसमें रोटेटिंग सेकेण्ड रो सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ऑप्शनल 14-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल है.
सेफ्टी पर जोर
Ioniq 9 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को स्टैण्डर्ड तौर पर 10 एयरबैग्स और हाईटेक ड्राइवर असिस्ट के लिए ADAS सूट मिल जाता है.