Hyundai Venue EMI Calculator: हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) देश की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. वेन्यू का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सॉनेट जैसी कारों के साथ रहता है. फीचर्स के मामले में यह क्रेटा से किसी मामले में कम नहीं है. वेन्यू में 8-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay और सनरूफ मिलता है. इसमें कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लोवबॉक्स की भी सुविधा है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस एसयूवी को सिर्फ 1 लाख रुपये में घर ला सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Venue की कीमत 
हुंडई वेन्यू कुल 5 ट्रिम्स: E, S, S+/S(O), SX, और SX(O) में आती है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं.
हुंडई वेन्यू को 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाता है. इसमें अधिकतम पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं. 


Hyundai Venue EMI Calculator
अगर आप कार का बेस वेरिएंट (E Petrol) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 8.66 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. 


उदाहरण के लिए हम 1 लाख रुपये (10%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 16,275 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (7.66 लाख रुपये) के लिए आप 2.1 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे