Indian Army Orders Mahindra Scorpio: भारतीय सेना ने 1,850 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर इस साल की शुरुआत में सेना द्वारा स्कॉर्पियो क्लासिक की 1,470 यूनिट्स की खरीद के बाद दिया गया है. भारतीय सेना को भेजी जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑलिव ग्रीन कलर स्कीम है. इसमें सिल्वर-फिनिश्ड 5-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं. फ्रंट ग्रिल और बैज पर सीमित क्रोम ट्रीटमेंट है. इसमें फॉग लैम्प भी दिए गए हैं. एसयूवी में 4WD सिस्टम है, जो बॉडी पर लिखा हुआ भी मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना-स्पेसिफिक महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक टॉप-एंड वेरिएंट पर बेस्ड है, जो कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो डोर लॉक, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स होंगे.


भारतीय सेना द्वारा खरीदी गई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें वही 2.2L डीजल इंजन बरकरार रखा जाएगा, जो स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ ऑफर किया जाता है और 132bhp/300Nm आउटपुट देता है. एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ड्राइव-बाय-वायर तकनीक के साथ आती है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अलावा, भारतीय सेना अन्य वाहनों जैसे टाटा के 4X4 Xenon पिकअप ट्रक और सफारी स्टॉर्म एसयूवी, मारुति सुजुकी जिप्सी और फोर्स गोरखा का भी इस्तेमाल करती है. यह ध्यान देने योग्य है कि सेना ने नई लॉन्च की गई मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी में भी रुचि दिखाई है, जो संभावित रूप से सेना में पुरानी मारुति जिप्सी की जगह ले सकती है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स