Scooters For Gifts: अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागन महिलाएं करवा चौथ व्रत रखती है. ऐसे में अगर उनका पति उन्हें कोई गिफ्ट दे तो जाहिर है कि वह खुश होंगे. इसीलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कोई भी पति अपनी पत्नी को गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान तो ला ही सकते हैं, इसके साथ ही यह आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे क्योंकि यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. यह स्कूटर्स न सिर्फ किफायती हैं बल्कि इनका डिजाइन भी काफी आकर्षक है. इनकी कीमत होंडा एक्टिवा (कीमत करीब 72 हजार से शुरू) से भी कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स


Avon E Scoot की कीमत 45,000 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है. इसमें 215 वॉट का बीएलडीसी मोटर और 48 v/20ah की बैटरी मिलती है. बैटरी को फुल चार्ज करने में 6-8 घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि स्कूटर 65 किमी की रेंज दे सकता है. इसकी टॉप स्पीड 24 किमी प्रति घंटा है.


Bounce Infinity E1 की कीमत 45,099 रुपये (बिना बैटरी वाला वेरिएंट) से शुरू होती है. बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये है. इसमें 2kWh 48V की बैटरी आती है. इसकी टॉप स्पीड 65kmph है और रेंज 85km है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स- ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मिलते हैं.


Hero Electric Optima CX (सिंगल बैटरी) की कीमत 62,190 रुपये है. यह तीन कलर ऑप्शन में आता है. कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 45 KM/H और रेंज 82 किमी की है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. इसमें 51.2V / 30Ah बैटरी है.


Okinawa R30 की कीमत करीब 61,420 रुपये है. इसकी रेंज 60 Km और टॉप स्पीड 25 Kmph की है. इसमें 250 W की मोटर मिलती है. इसमें 1.34KWH lithium-ion बैटरी पैक मिलता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर