Kia की बिक्री में आया उछाल, ये कार बनी वरदान! दनादन बिक रही
Kia Car Sales: किआ इंडिया ने मई 2023 में कुल 24,770 यूनिट की बिक्री की है जबकि कुल घरेलू बिक्री 18,766 यूनिट रही है. इसके अलावा, कंपनी ने मई 2023 महीने में 6,004 यूनिट का निर्यात किया है.
Kia Car Sales In May 2023: किआ इंडिया ने मई 2023 में कुल 24,770 यूनिट की बिक्री की है जबकि कुल घरेलू बिक्री 18,766 यूनिट रही है. इसके अलावा, कंपनी ने मई 2023 महीने में 6,004 यूनिट का निर्यात किया है. वहीं, कंपनी ने मई 2022 में डीलरों को कुल 24,079 वाहन भेजे थे. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में कुल करीब 3 प्रतिशत का उछाल है. किआ की बिक्री में सोनेट का बड़ा योगदार है. मई में यह लगातार चौथ महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है, इसकी कुल 8,251 यूनिट बिकी हैं.
इसके अलावा, Seltos और Carens, दोनों की क्रमशः 4,065 यूनिट्स और 6,367 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यानी, मई 2023 में किआ की टॉप-3 बेस्ट सेलिंग कारें क्रमश: सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस रही हैं. इनके अलावा, भारत में किआ की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश ईवी6 की 83 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो भारतीय ग्राहकों के बीच प्रीमियम वाहनों की बढ़ती मांग का संकेत है.
बिक्री परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के नेशनल हेड (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "मई में एक सप्ताह के लिए हमारा संयंत्र वार्षिक मेंटेनेंस के लिए बंद रहा, जिस कारण प्रोडक्शन थोड़ा लिमिटेड रहा. इससे बिक्री आंकड़े प्रभावित हुए. हमें आने वाले महीनों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है."
उन्होंने कहा, "हम अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी- iMT रेंज की बढ़ती मांग देख रहे हैं. इस महीने (मई 2023) iMT कारों का हमारी कुल बिक्री में 38% योगदान रहा है. 8251 यूनिट बिक्री के साथ सॉनेट टॉप पर रही. कैरेंस और सेल्टोस की भी अच्छी बिक्री रही."
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें