2023 Kia Seltos Mileage: किआ ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन (2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट) लॉन्च किया है. नई सेल्टॉस को बेहतर स्टाइल, लेटेस्ट फीचर्स और नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. नई सेल्टॉस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. अब इसके माइलेज का आंकड़ा भी सामने आ गया है. कंपनी ने फ्यूल एफिसिएंसी की जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ सेल्टॉस का माइलेज
-- 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स: 17.0 kmpl तक
-- 1.5 लीटर पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट्स: 17.7 kmpl तक
-- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी वेरिएंट्स: 17.7 kmpl तक
-- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट्स: 17.9 kmpl तक
-- 1.5 लीटर डीजल आईएमटी वेरिएंट्स: 20.7 kmpl तक
-- 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स: 19.1 kmpl तक


नई सेल्टॉस के सभी वेरिएंट में इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है, इससे माइलेज बेहतर करने में मदद मिली है. 2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो 20.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.


स्पेसिफिकेशन्स
इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) दिए गए हैं. इनमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन नया है जबकि पहले वाले दो इंजन पुराने मॉडल में भी आते थे. कार में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.


फीचर्स 
अब सेल्टोस में लेवल 2 ADAS दिया गया है, जिसमें 17 फीचर्स हैं. इसके अलावा, 15 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0") हेड-अप डिस्प्ले, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 360 डिग्री कैमरा और डी-कट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स