Auto Expo 2023 में दिखी तितली जैसे दरवाजों और शीशे की छत वाली शानदार कार, बंदूक की गोली जैसी स्पीड!
Lexus LF30: टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने यहां अपनी कॉन्सेप्ट एलएफ30 कार को शोकेस किया. लेक्सस एलएफ30 कॉन्सेप्ट, ऑटो एक्सपो 2023 में मौजूद सबसे ज्यादा यूनिक कारों में से एक है.
Lexus LF30 Concept: ऑटो एक्सपो 2023 में तमाम कार निर्माता कंपनियां अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स के साथ-साथ उन प्रोडक्ट्स को भी शोकेस कर रही हैं, जिन्हें वह भविष्य में लॉन्च कर सकती हैं या फिर जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद हैं. कंपनियां अपनी कांसेप्ट कारों को शोकेस कर रही हैं. टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने यहां अपनी कॉन्सेप्ट एलएफ30 कार को शोकेस किया. लेक्सस एलएफ30 कॉन्सेप्ट, ऑटो एक्सपो 2023 में मौजूद सबसे ज्यादा यूनिक कारों में से एक है. इसका डिजाइन एकदम अलग हटके था. हालांकि, यह कांसेप्ट कार है और कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है या फिर लॉन्च किया भी जाएगा या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
लेक्सस एलएफ30 कॉन्सेप्ट एक 4 सीटर कार है. जो मॉडल यहां शोकेस किया गया, उसका स्टीयरिंग लेफ्ट हैंड साइड में है. इस कॉन्सेप्ट कार की पूरी रूफ ग्लास पैनल की है. इसकी जो विंडशील्ड है, वहां से कनेक्ट करता हुआ पूरा ग्लास एरिया इसकी रूफ से होकर पीछे की ओर कनेक्ट करता है. इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. कंपनी का कहना है कि जो डिजाइन लैंग्वेज एलएफ30 कॉन्सेप्ट में दिख रही है, वह कंपनी की गाड़ियों में 2030 तक आनी शुरू हो सकती है. इसके डोर ऊपर की ओर खुलते हैं. इन्हें विंग्स डोर या फिर बटरफ्लाई (तितली) स्टाइल डोर कहा जा सकता है.
इसकी लंबाई- 5,090मिमी, चौड़ाई- 1,995मिमी, ऊंचाई- 1,600मिमी, व्हीलबेस 3,200मिमी और वजन 2,400किलोग्राम होगा. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसकी रेंज 500 किलोमीटर की होगी और इसमें 110 kW/h का बैटरी पैक होगा. इसके चारों व्हील्स पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जिसे बैटरी से जोड़ा जाएगा. इसकी बैटरी चारों व्हील्क को पावर सप्लाई करेगी, इसका मतलब यह कार पावरफुल कार होने जा रही है.
इसका मैक्स पावर आउटपुट 400kW और पीक टॉर्क 700Nm का होगा. यह सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर पाएगी और इसकी टॉप स्पीड 200किमी/घंटा होगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं