Lexus RX Hybrid SUV: लेक्सस ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में पांचवीं पीढ़ी की आरएक्स हाइब्रिड एसयूवी से पर्दा उठाया था लेकिन तब इसे भारत में लॉन्च नहीं किया था. अब इसे लॉन्च किया गया है. यह दो वेरिएंट्स- RX 350h Luxury और RX 500h F-Sport+ में उपलब्ध है. RX 350h Luxury की कीमत 95.80 लाख रुपये है और RX 500h F-Sport+ की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई लेक्सस आरएक्स को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट के माध्यम से भारतीय बाजार में बेचा जाएगा. इसमें दो इंजन ऑप्शन होंगे. एंट्री-लेवल RX 350h में 2.5-लीटर इन-लाइन NA इंजन होगा, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा होगा. इसका संयुक्त आउटपुट 248bhp और 242Nm का होगा. लेक्सस के मुताबिक, यह 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है. RX 350h को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.


ज्यादा पावरफुल RX 500h F-Sport+ में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ 2.4-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है, इनका कम्बाइंड आउटपुट 366bhp और 460Nm है. RX 500h को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 6.2 सेकंड में हासिल कर लेती है. RX में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है.


इसमें स्वूपिंग रूफलाइन है, जो RX के स्पोर्टी कूप-जैसी स्टाइल को दिखाती है. इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. डायमेंशन्स की बात करें तो नई-जनरेशन लेक्सस आरएक्स की कुल लंबाई 4,890mm, चौड़ाई 1,920mm और ऊंचाई 1,695mm है. लेक्सस ने हाइब्रिड एसयूवी के व्हीलबेस को 60 मिमी तक बढ़ा दिया है. इसलिए यह 2,850 मिमी हो गया है. बाजार में इसका मुकाबला Audi Q7, BMW X5 और Mercedes GLE जैसी कारों से रहेगा.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|