Puncture Proof Tyre: ऑटो एक्सपो 2025 में इस साल एक से बढ़कर एक गाड़ियों की एंट्री हुई है और इन्हीं गाड़ियों के बीच में लेक्सस ने अपनी H2 MOV कॉन्सेप्ट को भी पेश किया है. ये एक हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल है जो किसी ATV जैसा नजर आता है. इसकी एक नहीं बल्कि तमाम खूबियां हैं और इन्हीं में से एक खूबी है इसके टायर्स जो कि कभी पंक्चर नहीं होते हैं. इन टायर्स में ना तो कोई ट्यूब है और ना ही इसमें हवा भरने का कोई सिस्टम है. यही वजह है कि ये किसी भी तरह के टेरेन में रफ़्तार भर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेक्सस H2 MOV कॉन्सेप्ट क्या है?


सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि लेक्सस H2 MOV एक कॉन्सेप्ट कार है, न कि कोई बाजार में उपलब्ध गाड़ी. इसका मतलब यह है कि यह एक प्रोटोटाइप है जिसे कंपनी ने भविष्य की तकनीकों और डिजाइनों को प्रदर्शित करने के लिए बनाया है. यह कार हाइड्रोजन से चलती है, जो एक स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन है. लेक्सस H2 MOV को विशेष रूप से ऑफ-रोडिंग यानी कठिन रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है. यह दावा किया जाता है कि इस कार में पंक्चर-प्रूफ टायर लगे हैं, जो इसे कांटों और कीचड़ में भी आसानी से चलने में सक्षम बनाते हैं.


कुछ कंपनियां पंक्चर-प्रूफ टायर बनाती हैं. इन टायरों में विशेष तरह का रबर और संरचना होती है जो उन्हें पंचर होने से बचाती है. हालांकि, ये टायर भी पूरी तरह से डाइमेजप्रूफ नहीं होते हैं. लेक्सस H2 MOV कॉन्सेप्ट को ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो इसे मुश्किल रास्तों पर चलने में सक्षम बनाते हैं. हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि कॉन्सेप्ट कारें हमेशा वास्तविक दुनिया में बिल्कुल उसी तरह से प्रदर्शन नहीं करती हैं जैसा कि प्रयोगशाला में या प्रदर्शनी में किया जाता है. कई बार, कॉन्सेप्ट कारों में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ तकनीकें बहुत महंगी या व्यावहारिक नहीं होती हैं.