Auto Updates: बिना इंडिकेटर दिए मुड़ने और लेन बदलने पर भी कटेगा भारी चालान, पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी बड़ी खबरें

Auto Updates: ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2022 काफी बेहतर साबित हो रहा है. भारत में भी ऑटो इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. बाजार में नए प्रोडक्ट आ रहे हैं. घरेलू और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऑटो सेक्टर से जुड़ी लाइव अपडेट्स लेकर आए हैं.

Latest Auto Updates 2022: ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2022 काफी बेहतर साबित हो रहा है. भारत में भी ऑटो इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. बाजार में नए प्रोडक्ट आ रहे हैं. घरेलू और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऑटो सेक्टर से जुड़ी लाइव अपडेट्स लेकर आए हैं. Zee News Hindi के इस Live Blog में आप ऑटो सेक्टर से जुड़ी तमाम खबरें रियल टाइम अपडेट के साथ जानेंगे...

नवीनतम अद्यतन

  • बिना इंडिकेटर दिए मुड़ने और लेन बदलने पर भी कटेगा भारी चालान, इतना लगेगा जुर्माना

    समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में लेन अनुशासन का उल्लंघन करने के मामले में 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. हालांकि, जुर्माने की राशि राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. दरअसल, बिना इंडिकेटर दिए लेन बदलने को खतरनाक ड्राइविंग के रूप में देखा जाता है और इसीलिए चालान काटा जाता है.

  • Jeep Compass: 2000cc इंजन वाली दमदार SUV लॉन्च, 4X4 का भी फीचर, जान लीजिए कीमत

    जीप इंडिया देश में पांच साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इस मौके पर कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV जीप कंपास का 5th एनिवर्सरी एडिशन (Jeep Compass 5th Anniversary Edition) लॉन्च किया है. इसमें एक स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5वीं एनिवर्सरी बैजिंग और व्हील को एक नया कलर दिया गया है. फीचर्स के रूप में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 4X4 की सुविधा मिल जाती है. 

  • लॉन्च होते ही इस SUV पर फिदा हुए लोग, 10 महीने की वेटिंग, फीचर्स के मामले में XUV700 से भी आगे

    हुंडई ने 10 अगस्त को भारत में 2022 Hyundai Tucson एसयूवी को लॉन्च किया है. इस एसयूवी में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. यही वजह है कि इस एसयूवी को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. लॉन्च होते ही यह गाड़ी 10 महीने की वेटिंग पर पहुंच गई है. रोचक बात यह है कि यह भारत में फिलहाल कंपनी की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली गाड़ी बन गई है.

  • तगड़े फीचर्स वाली SUV लॉन्च, बस इशारे से खुल जाएगा गेट, 7.3 सेकेंड्स में पकड़ेगी 100 की स्पीड

    ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग Audi Q3 एसयूवी को नए अवतार में पेश किया है. कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है. ग्राहक 2 लाख रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग कर सकते है. बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन डीलरशिप या मायऑडी कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात है कि नई ऑडी क्यू3 लेने वाले पहले 500 ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी और सेवा पैकेज समेत कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे.

  • सस्ते में बिक रही हैं ये सुंदर, सुशील कारें; आज ह ले लाए तो जल उठेंगे मोहल्ले वाले!

    2014 HYUNDAI VERNA 1.4 VTVT के लिए 5.25 लाख रुपये की डिमांड है. यह कुल 70993 Km चली हुई सेडान कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. सिल्वर कलर की इस कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है. 2011 HONDA ACCORD 2.4 के लिए 4.65 लाख रुपये की डिमांड है. यह कुल 75000 Km चली हुई सेडान कार है. 2010 HONDA CITY 1.5 S MT के लिए 2.8 लाख रुपये की डिमांड है. यह कुल 38500 Km चली हुई सेडान कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है.

  • ये है BMW की सबसे सस्ती SUV, फीचर्स मिलेंगे लाजवाब, इतनी होगी EMI

    बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल यूनिट का ऑप्शन है. इसके X1 sDrive20i SportX और X1 sDrive20i xLine वेरिएंट में पेट्रोल इंजन यूनिट मिलती है जबकि X1 sDrive20d xLine में डीजल यूनिट मिलती है. पेट्रोल वर्जन में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है जबकि डीजल वर्जन में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इसका X1 sDrive20i SportX वेरिएंट सबसे सस्ता है, इसकी कीमत 41,50,000 रुपये है. वहीं, X1 sDrive20i xLine की कीमत 43,50,000 रुपये है जबकि X1 sDrive20d xLine (डीजल) की कीमत 44,50,000 रुपये है.

  • सिर्फ 10 लोग खरीद पाएंगे यह कार, गोली से भी तेज रफ्तार, 3.5 सेकेंड में 0-100KM

    बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में एक नई कार लॉन्च की है. कंपनी ने अपनी M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition कार को लॉन्च किया. इस कार की खासियत है कि भारत में इसे सिर्फ 10 लोग खरीद पाएंगे. यह कार दुनियाभर में एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर उपलब्ध होगी. कंपनी इस स्पेशल एडिशन को अपने हाई परफॉर्मेंस डिविजन BMW M GmbH की 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर लाई है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 1,52,90,000 (एक्स-शोरूम) की कीमत रखी गई है.

  • इस कार की रफ्तार के आगे फरारी भी मांगेगी पानी, 360kmph टॉप स्पीड, 4000cc का है इंजन

    न्यूज़ीलैंड की रॉडिन कार्स ने 2019 में दुनिया के आगे FZero ट्रैक कार की झलक पेश की थी. अब कंपनी इस कार का प्रोडक्शन मॉडल तैयार कर रही है. कार की खासियत इसका डिजाइन और रफ्तार है. इसकी टॉप स्पीड ऐसी है कि अच्छी-अच्छी कार भी पीछे छूट जाएं. कंपनी इसे सबसे तेज ट्रैक कार के रूप में पेश कर रही है. कंपनी इस कार की सिर्फ 27 यूनिट्स ही तैयार करेगी. Rodin FZero की पहली यूनिट 2023 तक तैयार हो जाएगी. 

  • इस कार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! 342600% बढ़ी बिक्री, एक साल पहले बिकी थीं सिर्फ 2 गाड़ियां

    बीते जुलाई के महीने में मारुति सुजुकी सेलेरियो की 6854 यूनिट्स बिकीं, जो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 342600% की ग्रोथ को दिखाती है क्योंकि साल 2021 के जुलाई महीने में हैचबैक की सिर्फ 2 यूनिट बिकी थीं. गौरतलब है कि सेलेरियो का नया मॉडल आने के बाद से इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

  • Cheapest 7 Seater SUV: ये हैं सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, चलने में हैं 'बवाल', पूरा रहता है भौकाल!

    महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.21 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.16 लाख रुपये तक जाती है. यह एक्स शोरूम कीमतें हैं. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75PS/210Nm जनरेट करने में सक्षम है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित एसयूवी है. इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है. हालांकि, इसकी कीमतें जल्द ही बढ़ने वाली हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. 

  • Safari और XUV700 को भुला देगी ये नई SUV! कीमत होगी सिर्फ इतनी

    MG ने नई हेक्टर का जो टीजर जारी किया है, उसके अनुसार एसयूवी के फ्रंट में पहले के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिव और बोल्ड ग्रिल मिलने जारी है. ग्रिल का साइज भी पहले से बड़ा होगा. कंपनी इसे डायमंड मेश ग्रिल नाम दे रही है, जो मौजूदा मॉडल से बड़ी ग्रिल है. वहीं, डीआरएल सेटअप काफी हद तक पहले के जैसा ही रहने वाला है. 

  • Mahindra Scorpio-N की डिलीवरी का इंतजार जल्द होगा खत्म; सिर्फ 3 दिन का बचा इंतजार, फिर...

    27 जून 2022 को महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की और 30 जुलाई 2022 की सुबह 11 बजे से इस नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी. बुकिंग शुरू होते ही पहले 1 मिनट में कंपनी को इसकी 25000 बुकिंग मिल गईं और पहले आधा घंटे में बुकिंग का आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link