Brezza-Creta नहीं, विदेशों में इस मेड-इन-इंडिया कार की डिमांड, SUV से ज्यादा पसंद आई सेडान
Car Exports from India: कई मेड इन इंडिया गाड़ियां (Made in India Cars) ऐसे भी हैं, जिन्होंने विदेशी बाजार में तगड़ी डिमांड देखी है. मारुति, हुंडई और किआ जैसी कंपनियां सितंबर में कार एक्सपोर्ट के मामले में टॉप पर रही हैं.
Made In India Cars Export: भारतीय कार बाजार फिर से पटरी पर लौट आया है. पिछले कुछ महीनों से कार मेकर कंपनियां शानदार ग्रोथ दर्ज कर रही है. मारुति ऑल्टो और ब्रेजा जैसी गाड़ियों को जमकर खरीदा गया है. कई मेड इन इंडिया गाड़ियां (Made in India Cars) ऐसे भी हैं, जिन्होंने विदेशी बाजार में तगड़ी डिमांड देखी है. मारुति, हुंडई और किआ जैसी कंपनियां सितंबर में कार एक्सपोर्ट के मामले में टॉप पर रही हैं. टॉप 10 में मारुति की चार, हुंडई की तीन, किआ की दो और निसान की एक गाड़ी रही है. हालांकि जिस गाड़ी को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया, वह नाम हैरान करने वाला है.
सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई यह कार
पिछले महीने ह्यूंदै मोटर्स की प्रीमियम सेडान वरना (Hyundai Verna) को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया है. भारतीय बाजार में यह सेडान भले ही निचले पायदान पर हो, लेकिन सितंबर 2022 में इसकी 4,190 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई हैं. लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी डिजायर कार रही, जिसकी 4,070 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं.
टॉप 10 लिस्ट
भारत से एक्सपोर्ट होने वाली गाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में तीसरे पायदान पर किआ सेल्टॉस रही है. इसकी कुल 4,012 यूनिट पिछले महीने इंडिया से एक्सपोर्ट की गई हैं. इसी तरह चौथे और पांचवें पायदान पर निसान सनी और मारुति स्विफ्ट रही हैं. इन गाड़ियों की क्रमश: 3979 यूनिट और 3908 यूनिट पिछले महीने एक्सपोर्ट की गई.
लिस्ट में छठे नंबर पर रही मारुति सुजुकी बलेनो (3493 यूनिट), सातवें पायदान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा (2856 यूनिट), आठवें नंबर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस (2660 यूनिट), नौवें पर ह्यूंदै क्रेटा (2587 यूनिट) और 10वें नंबर पर किआ सॉनेट (2343 यूनिट) रही हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर