नेताओं के काफिले में आखिर क्या होता इस गाड़ी का काम? जानकर रह जाएंगे दंग
Jammer Vehicle: 90 परसेंट लोगों को ये नहीं मालूम होगा कि आखिर इस गाड़ी का काम क्या होता है और ये हर राजनेता और वीआईपी के काफिले में क्यों मौजूद रहती है.
Jammer Vehicle: अगर आपने कभी किसी नेता या VIP का काफिला देखा होगा तो आपको इस काफिले में एक अजीबों-गरीब गाड़ी जरूर देखने को मिली होगी. इस काफिले में आपको एक ऐसी गाड़ी मिल जाती है जिसके ऊपर ऐंटेना और कई इक्विपमेंट्स लगे होते हैं. हालांकि 90 परसेंट लोगों को ये नहीं मालूम होगा कि आखिर इस गाड़ी का काम क्या होता है और ये हर राजनेता और वीआईपी के काफिले में क्यों मौजूद रहती है. आज हम इस गाड़ी और राजनेताओं के काफिले में चलने वाले अन्य गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल नेताओं और VIPs के काफिले में इस्तेमाल होने वाली हर गाड़ी का एक खास मकसद से तैनात की जाती है. इनमें से कुछ गाड़ियां सुरक्षा, निगरानी और आपातकालीन स्थितियों के लिए उपयोग की जाती हैं. आइए जानें इन गाड़ियों के मुख्य कार्य:
जैमिंग गाड़ी: दरअसल जिस गाड़ी के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे जैमिंग गाड़ी कहते हैं. यह गाड़ी इलेक्ट्रॉनिक जैमर से लैस होती है. इसका काम संभावित बम विस्फोट या ड्रोन अटैक को नाकाम करना है. इतना ही नहीं ये फोन के नेटवर्क को भी जाम कर देती है. अगर काफिले के आसपास किसी ने बम या किसी तरह का कोई रिमोट कंट्रोल्ड हथियार लगाया है तो ये जैमर गाड़ी उसके सिग्नल को भी ब्लॉक कर देती है. इसके बारे में कम लोग जानते हैं लेकिन इसका रहना बेहद जरूरी है. इसके अलावा भी कई अन्य गाड़ियां होती हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
पायलट गाड़ी:
काफिले की सबसे आगे चलने वाली गाड़ी, जिसे "पायलट गाड़ी" कहते हैं, रास्ता साफ करती है.
यह गाड़ी सुनिश्चित करती है कि काफिले का मार्ग सुरक्षित और खाली है.
वीआईपी गाड़ी:
यह गाड़ी काफिले का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जिसमें नेता या वीआईपी व्यक्ति सफर करते हैं.
इसे बुलेटप्रूफ और हाई-टेक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाता है.
एस्कॉर्ट गाड़ियां:
ये गाड़ियां वीआईपी गाड़ी के आगे और पीछे चलती हैं.
इनका काम वीआईपी की सुरक्षा करना और जरूरत पड़ने पर खतरे का सामना करना है.
संदेहजनक गतिविधियों पर नजर रखने वाली गाड़ियां:
इनमें हाई-टेक कैमरा, ड्रोन, और अन्य निगरानी उपकरण लगे होते हैं.
ये गाड़ियां संभावित खतरों पर नजर रखती हैं.
एम्बुलेंस:
काफिले में एक एम्बुलेंस भी होती है, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत मेडिकल सहायता दी जा सके.
आरक्षित गाड़ी:
अगर मुख्य वीआईपी गाड़ी में कोई तकनीकी समस्या आ जाए, तो आरक्षित गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.
इन गाड़ियों के तालमेल और हाई-टेक सेटअप के चलते नेताओं की सुरक्षा पुख्ता रहती है. काफिले की हर गाड़ी अपने काम में माहिर होती है, और इसकी प्लानिंग बेहद सूझबूझ से की जाती है.