Mahindra Scorpio-N Z6 Price Hike: नया साल यानी कारों की बढ़ी हुई कीमतें क्योंकि आमतौर पर साल की शुरुआत में कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करती हैं. इस साल भी कई कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है. इनमें महिंद्रा भी शामिल है. महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी स्कॉर्पियो-एन भी महंगी हो गई है. जहां तक बात स्कॉर्पियो-एन के Z6 वेरिएंट की बात है तो यहां कंपनी ने कीमत बढ़ाने के साथ-साथ कुछ फीचर्स में कटौती भी की है. यानी, एक तरफ अब ग्राहकों को Z6 वेरिएंट में कम फीचर मिलेंगे तो वहीं इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.


Mahindra Scorpio-N Z6 में क्या बदला?


2024 अपडेट से पहले Z6 वेरिएंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आता था, जिसमें महिंद्रा का एड्रेनोएक्स इंटरफ़ेस और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/ऐप्पल कारप्ले शामिल थे. इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉइस-एनेबल्ड रिक्वेस्ट के लिए बिल्ट-इन एलेक्सा शामिल था. मिड-स्पेक स्कॉर्पियो-एन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलती थी.


अब अपडेट के बाद Z6 वेरिएंट 31,000 रुपये तक महंगा हो गया है और ऊपर बताए गए फीचर्स भी नहीं मिलते हैं. इसमें अब 7-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट मिलती है, जो केवल वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है. इसमें कोई कनेक्टेड कार तकनीक नहीं है. 


इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए अब 4.2 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले मिलता है. महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो-एन में स्टैंडर्ड तौर पर कूल्ड ग्लव बॉक्स भी पेश करती थी लेकिन अब इसे केवल टॉप-स्पेक Z8 और Z8L वेरिएंट तक लिमिटेड कर दिया गया है.


कीमत और मुकाबला


गौरतलब है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमतें वर्तमान में 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक हैं. यह Mahindra XUV700, Tata Harrier/ Safari और MG Hector/Hector Plus के मुकाबले में ज्यादा रगेड ऑप्शन है.