Mahindra Micro SUV: देश में पहले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को जमकर लॉन्च किया जा रहा था. लेकिन अब उस सेगमेंट में कई प्लेयर्स आ चुके हैं. फिलहाल देश में उभरता हुआ सेगमेंट माइक्रो एसयूवी का है, जिसमें टाटा पंच नंबर वन है. हुंडई भी जल्द ही अपनी पहली माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter लॉन्च करने जा रही है. इस बीच खबर है कि महिंद्रा भी अपनी सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में, तमिलनाडु में नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसे KUV100 मिनी SUV के रूप में पेश किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी ने अप्रैल 2023 में KUV100 NXT को बंद कर दिया था. यह मिनी एसयूवी जैसे लुक वाली कार थी, जिसमें 1.2L (82PS/115Nm) पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया था. अफवाह यह है कि महिंद्रा की नई एसयूवी का नाम - Mahindra XUV100 हो सकता है. यह कंपनी की सबसे सस्ती कार होगी, जिसका मुकाबला Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx और Hyundai Exter से होगा. नई Mahindra कार 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है. 


फिलहाल यह माइक्रो एसयूवी अपने शुरुआती चरण में लगती है, क्योंकि प्रोटोटाइप में डमी हेडलैंप और टेललैंप हैं. यह मॉडल अपने कुछ डिज़ाइन बिट्स Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट से हासिल कर सकता है, जिसे पिछले साल यूके में पेश किया गया था. प्रोटोटाइप में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर, बड़ा रियर बम्पर, टेलगेट की चौड़ाई वाली मोटी पट्टी दी गई है. पीछे की विंडशील्ड पर "E20 फ्यूल" मॉनीकर है.


इसके पावरट्रेन के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. अफवाह है कि नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट SUV में 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. जबकि हाई वेरिएंट्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आने की उम्मीद है.