Alto 800 Vs Alto K10 Price & Features: मारुति सुजुकी की ऑल्टो रेंज में दो मॉडल- ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 बेचे जाते हैं. इन दोनों को लेकर बहुत से लोग कंफ्यूज हो सकते हैं कि आखिर उनके लिए दोनों में से कौन सी कार बेस्ट होगी. इसीलिए, आज हम इन दोनों कारों की तुलना करने वाले हैं. हम इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताएंगे, जिससे आप खुद समझ पाएंगे कि आपके लिए कौनसी कार ज्यादा बेहतर रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 का इंजन


ऑल्टो 800 में बीएस6 नॉर्म्स वाला 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है. यह इंजन 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसका सीएनजी वर्जन भी आता है. सीएनजी मोड पर यह 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मिलता है. 


ऑल्टो के10 की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. यह इंजन 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) मिलता है. लेकिन, इसका फिलहाल सीएनजी वर्जन नहीं आता है.


ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के फीचर्स


ऑल्टो 800 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला), फ्रंट पावर विंडो, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. 


ऑल्टो के10 फीचर्स के मामले में ऑल्टो 800 से आगे है. इसमें ऑल्टो 800 वाले फीचर्स तो मिलते ही है, इसके साथ ही कई और फीचर्स भी मिलती हैं, जैसे स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स आदि.


ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 की कीमत


मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होकर 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. वहीं, ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर