Maruti Fronx SUV Booking Opens: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स कूप एसयूवी को पेश किया, यह देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की ओर से पहली कूप-स्टाइल क्रॉस-हैच होगी. कंपनी ने नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अभी बाकी है. मॉडल के अप्रैल 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है. नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी का डिजाइन और स्टाइल नई ग्रैंड विटारा तथा बलेनो हैचबैक से प्रेरित है. इसे देखने पर ग्रैंड विटारा और बलेनो, दोनों की झलक इसमें नजर आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रंट में ब्रांड की नई सिग्नेचर ग्रिल और नए स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है, जैसा कि ग्रैंड विटारा में देखा गया था. नई मारुति एसयूवी में फ्लेयर्ड व्हील आर्क, अलॉय व्हील, कूप जैसी रूफलाइन और कर्व्ड रियर ग्लास एरिया मिलता है. इसमें 6 मोनोटोन कलर और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे. नई मारुति कूप एसयूवी का इंटीरियर बलेनो हैचबैक जैसा है. 


मॉडल में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट और वॉयस कमांड के साथ नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसमें डिजिटल कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, डुअल-टोन इंटीरियर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 3-प्वाइंट ईएलआर सीट बेल्ट और 6 एयरबैग जैसे कई फीचर्स हैं.


नई मारुति फ्रोंक्स बीएस 6, 1.0L बूस्टरजेट, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है. यह 102bhp मैक्स पावर और 150Nm पीक टार्क जनरेट करता है. यह कूप एसयूवी 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगी. हालांकि, नई मारुति एसयूवी में ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी तकनीक नहीं मिलेगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं